मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा। दो माह बाद सड़क मार्ग पर गिट्टी माला बिछाने का काम शुरू हुआ, जल्द मिल सकेगी राहत

-ठेकेदार की लापरवाही से शहरवासियों को धूल की परेशानी से होना पड़ रहा परेशान, खुदाई के बाद से बंद था काम।

सेंधवा। मुख्यमंत्री अधोसरंचना एवं कायाकल्प योजना के तहत पुराने एबी रोड पर डिवाइडर युक्त सीमेंट कंक्रीट रोड निर्माण के तहत बुधवार से रोड पर बेस हेतु पेवर मशीन से गिट्टी माला बिछाने का कार्य प्रारंभ हुआ। नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने नारियल फोड़ कर कार्य प्रारंभ करवाया।
नपा से प्राप्त जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री अधोसरंचना एवं कायाकल्प योजना के तहत पुराने एबी रोड पर डिवाइडर युक्त सीमेंट कंक्रीट रोड के निर्माण के लिए ठेकेदार द्वारा लेवल लेकर कार्य प्रारंभ कर रोड की खुदाई की गई। किंतु रोड खुदाई में करीबन दो माह से अधिक समय लगाने व सीसी रोड का कार्य प्रारंभ नहीं करने पर जनता में नाराजगी व आक्रोश व्याप्त था।
सड़क निर्माण कार्य लंबित होने से रोड पर यातायात का दबाव बढ़ गया। रोड खुदाई से आधे स्थान पर कच्चा रोड आने से धूल उड़ रही है। जिससे राहगीरों को व दुकानदारों को परेशानी आ रही है। जिसकी वजह से जनता में भी नाराजगी व्याप्त है। कार्य लंबित होने से दुकानदारों को भी परेशानी होकर उनके व्यवसाय पर भी असर हो रहा है। जिस पर सीएमओ मधु चौधरी ने नाराजगी ठेकेदार को तत्काल कार्य प्रारंभ करने के लिए फटकार लगाई थी। इसके बावजूद होली पर्व व भगोरिया के कारण मजदूर नहीं आने से कार्य प्रारंभ नहीं किया जा सका। अब ठेकेदार द्वारा कार्य प्रारंभ कर रोड को समतल कर बुधवार को रोड निर्माण हेतु पेवर मशीन द्वारा बेस का कार्य प्रारंभ किया गया। इस दौरान नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने नारियल फोड़ कर पेवर मशीन की पूजा की। वहीं ठेकेदार को कहा कि अब काम बंद नहीं होना चाहिए। लोग परेशान हो रहे हैं। इस रोड पर यातायात का भी बड़ा दबाव है। कार्य गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए। वहीं नपा अध्यक्ष यादव ने जनता से निवेदन किया है कि कार्य प्रारंभ हो चुका है। शीघ्र बनकर जनता को राहत मिलेगी। जनता हमें सहयोग प्रदान करे। इस दौरान पूर्व नपा अध्यक्ष अरुण चौधरी, प्रवक्ता सुनील अग्रवाल, पार्षद ललिता शर्मा, सीएमओ मधु चौधरी उपयंत्री सचिन अलुने, विशाल जोशी भी मौजूद थे। बेस का कार्य आंबेडकर कालोनी से प्रारंभ किया गया। निर्माणाधीन रोड डिवाइडर युक्त सेंटर लाइट युक्त सीमेंट कंक्रीट रोड मुख्यमंत्री अधोसरंचना के तहत डॉ आंबेडकर कालोनी से ग्रामीण थाने तक रोड निर्माण होना है। ग्रामीण थाने से हायर सेकेंडरी स्कूल तक कायाकल्प के तहत निर्माण होना है।

9ddaafe1 9ec4 49be bb37 c1d1295efd59

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button