बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी; किसान सम्मान निधि, आवास योजना और पेंशन सहित कई मुद्दों पर मिली सुनवाई, जनसुनवाई में पहुंचे 42 आवेदन, कलेक्टर ने दिए त्वरित निराकरण के निर्देश

बड़वानी; मंगलवार को हुई जनसुनवाई में प्रभारी कलेक्टर सुश्री काजल जावला एवं संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनास, डिप्टी कलेक्टर श्री शक्तिसिंह चौहान ने संयुक्त जनसुनवाई करते हुये 42 आवेदकों को व्यक्तिगत रूप से सुना तथा आवेदनों के निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को भेजकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।

 

प्रारंभ करवाई जाये किसान सम्मान निधि

जनसुनवाई में ग्राम देहदला निवासी श्री मोनसिंह पिता मोत्या डावर ने आवेदन देकर बताया कि उनके ग्राम देहदला में उनके नाम से कृषि भूमि है। उनको अभी तक मुख्यमंत्री द्वारा दी जाने वाले किसान सम्मान निधि की राशि प्राप्त नहीं हो पा रही है। इस संबंध में उन्होने दो बार पहले भी आवेदन दिया है, किन्तु किसी प्रकार का निराकरण नहीं हो पा रहा है। अतः मेरे आवेदन का उचित परीक्षण कर मुझे मुख्यमंत्री द्वारा दी जाने वाली किसान सम्मान निधि की राशि का लाभ दिलवाया जाये । इस पर जनसुनवाई कर रहे प्रभारी कलेक्टर सुश्री काजल जावला ने आवेदन को तहसीलदार सेंधवा को भेजकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।

समग्र आईडी में त्रुटि को दुरूस्त करवाया जाये

जनसुनवाई में ग्राम दुगानी निवासी श्री सुखलाल चौहान ने आवेदन देकर बताया कि मेरी समग्र आईडी 131236846 है एवं मेरी बहन की समग्र आईडी 131239625 है हम दोनो भाई बहन को समग्र पोर्टल पर विवाहित दर्शाया गया है। जिससे हम दोनो भाई बहन को किसी भी प्रतियोगी परीक्षा एवं कालेज में प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। जबकि हम दोनो भाई बहन अविवाहित है। इस त्रुटि को पोर्टल से दुरूस्त करवाया जाये । जिससे हम दोनो भाई बहन प्रतियोगी परीक्षा या कालेज में प्रवेश पा सके । इस पर जनसुनवाई कर रहे प्रभारी कलेक्टर सुश्री काजल जावला ने आवेदन को जनपद पंचायत सेंधवा के सीईओ को भेजकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।

आवास योजना में मिलने वाली राशि का भुगतान करवाया जाये

जनसुनवाई में ग्राम गवला चिचली निवासी श्री रणजीत पिता शोभाराम ने आवेदन देकर बताया कि ग्राम गवला चिचली में प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत आवास बनाने हेतु मुझे प्रथम किस्त 25 हजार रूपये की राशि का भुगतान किया गया है। जिससे उन्होने आवास की छतहाईट तक मकान का निर्माण कर लिया है। अब दूसरी किस्त की राशि एवं मजदूरी की राशि का भुगतान ग्राम पंचायत द्वारा नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में उन्होने ग्राम पंचायत चिचली के सरपंच एवं सचिव से भी इस संबंध में चर्चा की गई । किन्तु उनसे भी मुझे संतोषजनक जवाब नही मिला । अतः मुझे शेष राशि का भुगतान करवाया जाये, जिससे मेरे द्वारा मकान निर्माण हेतु ली गई उधारी की राशि का भुगतान संबंधितो को कर सकू । इस पर जनसुनवाई कर रहे संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश ने आवेदन को जनपद पंचायत ठीकरी के सीईओ को भेजकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।

कुटीर का लाभ दिलवाया जाये

जनसुनवाई में ग्राम छोटा बडदा निवासी श्री गोखरिया पिता खजान ने आवेदन देकर मांग की है कि उनके पास रहने के लिये आवास नहीं है। उनको अगर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल जाये तो उन्हें रहने के लिये स्थाई मकान हो जायेगा । उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत छोटा बडदा द्वारा दूसरे हितग्राहियो को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है, किन्तु उनको इस योजना का लाभ अभी तक प्राप्त नहीं हो पाया है। इस पर जनसुनवाई कर रहे प्रभारी कलेक्टर सुश्री काजल जावला ने आवेदन को जनपद पंचायत ठीकरी के सीईओ को भेजकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।

विधवा पेंशन दिलवाई जाये

जनसुनवाई में ग्राम बड़गांव निवासी सायरी पति स्व. मालसिंह ने आवेदन देकर बताया कि उनको पूर्व में 6 सौ रूपये विधवा पेंशन की राशि प्रतिमाह मिलती थी, पिछले 12 माह से उक्त पेंशन की राशि मिलना बंद हो गई है। इस संबंध में सरपंच एवं सचिव से भी मिलकर चर्चा की गई थी, उन्होने बताया था कि आपको उक्त पेंशन की राशि मिल जायेगी। मुझे विधवा पेंशन की राशि पिछले 12 माह नहीं मिली है। इस पर जनसुनवाई कर रहे प्रभारी कलेक्टर सुश्री काजल जावला ने आवेदन को जनपद पंचायत बड़वानी के सीईओे को भेजकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button