
सेंधवा। वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में रविवार को युवा दिवस पर सामुहिक सूर्य नमस्कार महाविद्यालयीन स्टाफ एवं विद्यार्थियों द्वारा किया गया ।इस अवसर पर क्रिड़ाधिकारी डॉ अविनाश वर्मा ने कहा सूर्य सारे संसार की आत्मा है। सूर्य की एक प्रत्यक्ष देवता हैं जिनसे आरोग्य प्राप्त होता है इसलिए हमें स्वास्थ्य, सामर्थ्य और दीर्घायु के लिए सूर्य नमस्कार जैसी प्राचीन पूर्ण व्यायाम प्रणाली को करना चाहिए । इस अवसर पर राष्टीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद की फोटो पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण किया गया। NSS के स्वयंसेवकों द्वारा लक्ष्य गीत गाया गया ।स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर डा एम एल अवाया व प्रो अरुण सेनानी ने प्रकाश डाला। युवा दिवस पर प्राचार्य डॉ जी एस वास्कले,एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अरुण सेनानी तथा प्रो. राजेश नावडे , डॉ जितेन्द्र साईंखेड़िया,प्रो जितेन्द्र सूर्यवंशी सहित एनसीसी एंव एन एस एस के विद्यार्थियों उपस्थित थे ।