
सेंधवा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल फटिंग एवं पुलिस अधीक्षक श्री पुनित गेहलोद ने शनिवार को मध्यप्रदेष एवं महाराष्ट्र की सीमा से लगे जॉच चौकी मालवन एवं सांगवी वरला चेक पोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होने विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर बनाये गये स्थैतिक निगरानी दल के सदस्यों को निर्देशित किया कि कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर वाहनों की चेकिंग की जाये परन्तु जॉच के दौरान वाहनो में बैठी सवारी के मान-मर्यादा का भी पूरी तरह से ध्यान रखा जाये । गुजरने वाले हर वाहन को चेक किया जाये, किसी भी स्थिति में संदेहास्पद वाहन को गुजरने नही दिया जाये। वाहन से अगर जब्ती योग्य सामग्री पाई जाती है तो उसे भलीभांति रजिस्टर में दर्ज किया जाये।