सेंधवा। आंछली में लगी आग से मकान खाक, विधायक मोंटू सोलंकी ने मौके पर पहुंचकर की मदद, एक महिला झुलसी, लाखों का नुकसान
समय रहते पहुंचे फायर ब्रिगेड और विधायक, यदि देरी होती तो जल सकते थे 10 मकान, विधायक की तत्परता से टली बड़ी घटना

सेंधवा। रमन बोरखड़े। ग्राम आंछली में सोमवार सुबह किसान कुसिया पिता खजान के मकान में अज्ञात कारणों से लगी आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। आग में मकान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। इस अग्निकांड में लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है और एक महिला झुलस गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय कार्यकर्ताओं ने तत्काल विधायक मोंटू सोलंकी को फोन कर सूचना दी। उस समय विधायक बड़वानी में एक संगठनात्मक बैठक में जा रहे थे, लेकिन घटना की गंभीरता को देखते हुए वे बीच रास्ते से ही लौट आए और तुरंत आंछली पहुंचे।
विधायक ने मौके से ही नगरपालिका को फायर ब्रिगेड भेजने के निर्देश दिए और प्रशासन के धिकारियोंकृएसडीएम, तहसीलदार और पटवारी को सूचना देकर स्थिति की निगरानी शुरू करवाई। तेज कार्रवाई के कारण आग पर समय रहते काबू पा लिया गया।

8 से 10 मकान जलने से बचे
स्थानीय लोगों के अनुसार, यदि कुछ और देर हो जाती तो आग आसपास के 8 से 10 मकानों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी। लेकिन समय पर पहुंचे फायर ब्रिगेड और विधायक की तत्परता से एक बड़ी दुर्घटना टल गई।
महिला झुलसी, अस्पताल में भर्ती
इस घटना में एक महिला, गुड़िया बाई, झुलस गई। विधायक मोंटू सोलंकी ने उन्हें तुरंत सेंधवा के करुणा अस्पताल पहुंचाया और इलाज की समुचित व्यवस्था कराई।

सरकार से मुआवजे की मांग
विधायक सोलंकी ने मौके पर कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से हरसंभव मदद कर रहे हैं और सरकार से भी पीड़ित परिवार को अधिकतम मुआवजा दिलाने की मांग करेंगे। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, करीब 6 से 7 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।




