
सेंधवा। बड़वानी पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर के नेतृत्व व दिशा-निर्देश में अवैध हथियारों की तस्करी करते हुए थाना वरला पुलिस ने 2 आरोपियों को पकड़ा, कब्जे से 06 देशी पिस्टल 1 देशी कट्टा एवं 05 कारतूस किए जप्त। दिनांक 15.05.2025 को थाना वरला पुलिस द्वारा की गई त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई में 06 देशी पिस्टल 1 देशी कट्टा एवं 05 कारतूस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर द्वारा मासिक अपराध समीक्षा बैठक में अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। इसके अंतर्गत थाना वरला के अंतर्गत मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
दिनांक 15.05.2025 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो युवक (आयु 20-25 वर्ष), एक काले शर्ट और दूसरा आसमानी टी-शर्ट में, ग्राम उमर्टी में अवैध हथियार खरीदने के प्रयास में हैं। सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक सौरभ बाथम के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।
टीम को प्राप्त सूचना अनुसार दोनों संदिग्ध सेंधवा रोड पर चीनू जलधारा के सामने बस का इंतजार कर रहे थे। टीम द्वारा घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान शिवा के पास से कमर में बंधे दो पिस्टल व जेब से दो कारतूस बरामद हुए, गुरबिंदर के बैग से चार पिस्टल, एक देशी कट्टा व तीन कारतूस मिले। आरोपियों से जब्त अवैध हथियारों के आधार पर अपराध क्रमांक 156/2025 अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई है। साथ ही हथियारों की आपूर्ति करने वाले सिकलीगर के संबंध में पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जांच में गुरबिंदर के विरुद्ध पूर्व में भी धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत एक प्रकरण दर्ज होना पाया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
1.शिवा पिता बसंतलाल धोबी (उम्र 21 वर्ष)
निवासीरू 1368/1 न्यू गीता कॉलोनी ठ-18, थाना जगराओं सिटी, जिला लुधियाना, पंजाब
2.गुरबिंदर उर्फ गगन पिता नछत्तर सिंह सिख (उम्र 25 वर्ष)
निवासीरू ग्राम शेख दौलत, थाना सदर जगराओं, जिला लुधियाना, पंजाब
जब्त माल
1.देशी पिस्टल 06 नग (कीमत लगभग 1,20,000)
2.देशी कट्टा 12 बोर 01 नग (कीमत 3,000)
3.पिस्टल के कारतूस 05 नग (कीमत 2,500)
पुलिस की इस कार्रवाई में निरीक्षक सौरभ बाथम थाना प्रभारी वरला, उप निरीक्षक कृष्णा मंडलोई एएसआई महेंद्र सिंह चौहान प्रआर अनिल सोलंकी (प्र.आर. 37) आरक्षकरू नवीन मेहता (604), बलीराम अछले (191), राहुल सोलंकी (175), आत्माराम (655) की सराहनीय भूमिका रही