मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा।महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव- धर्म पर आधारित टैटू कॉम्पिटिशन हुई, 9 अप्रैल को नवकार मंत्र का सामुहिक जाप होगा

सेंधवा। महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 10 अप्रैल को मनाया जाएगा। इस अवसर पर जैन मंदिर में प्रेरणा बहु मंडल द्वारा जैन धर्म पर आधारित टैटू कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के बच्चों, बहुओं और बेटियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ सुप्रिया चोपड़ा और राशि लालका रही। बच्चों में शौर्य जैन और अयाना खोना प्रथम रहे। रिआंशी सुराना द्वितीय स्थान पर रही। लक्ष्मी लालका प्रथम और सिद्धि गोसर द्वितीय स्थान पर रहे। 10 अप्रैल को भगवान महावीर की शोभायात्रा जैन समाज द्वारा निकाली जाएगी।

नवकार मंत्र का सामुहिक जाप 
संघ की सचिव लीना जैन ने बताया कि 9 अप्रैल को विश्व नवकार दिवस के उपलक्ष्य में सकल जैन संघ द्वारा नवकार मंत्र का सामुहिक जाप जैन मंदिर में सुबह 8.30 बजे से 9.30 बजे तक होगा। जिसमें सभी समाज के सदस्यों से इसमें पधारने की अपील की गई है।
376b9c43 777a 432e 84f1 aca44106d10a

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!