सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के खिलाफ प्रदर्शनकरणी सेना सहित सर्व समाज ने लोगों ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

बडवानी।
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या के विरोध में करणी सेना परिवार, द्वारा बुधवार को कलेक्टोरेट में नायब तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा गया। बुधवार दोपहर 1.30 बजे राजपूत समाज एवं क्षत्रिय करणी सेना परिवार संगठन द्वारा जयपुर में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की निर्मम हत्या के विरोध में कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार सोनू गोयल को हत्या करने वालो पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा। समाज के राकेश सिंह जाधव ने कहा कि राजस्थान के जयपुर के श्याम नगर में दो बदमाशों ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। गोगामेड़ी की हत्या से राजस्थान और आसपास के राज्यों में तनाव फैल गया है। हत्यारों की जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिलाई जाए और मामले में सीबीआई जांच करवा कर साजिश में शामिल व्यक्तियों के विरुद्ध भी दंडात्मक कार्रवाई की जाए। वहीं सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के परिवार को 5 करोड़ की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। उनके परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी प्रदान की जाए। उक्त मांगों को पूरा नहीं किए जाने पर राजपूत समाज आंदोलनात्मक कार्रवाई करने को विवश होगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। इस दौरान क्षत्रिय करणी सेना परिवार मध्यप्रदेश मीडिया प्रभारी एवं बड़वानी जिला अध्यक्ष राजसिंह चौहान, राकेश जाधव, विधायक राजन मंडलोई, ज्योति ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं अन्य समाजों के लोग मौजूद रहे।



