सीएम से सेंधवा में सैनिक स्कूल की मांग, सेंधवा को स्मार्ट सिटी बनाने करोडों की मांग की

– पूर्व मंत्री आर्य व नपाध्यक्ष यादव ने सीएम को सौंपे ज्ञापन।
सेंधवा।
मुख्यमंत्री लाडली योजना के महासम्मेलन में जिले के निवाली आए सीएम से पूर्व केबिनेट मंत्री अंतरसिंह आर्य और नपा अध्यक्ष ने करोड़ो रूपये की मांग रखकर नगर में सैनिक स्कूल की मांग की है। उक्त जानकारी भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के निवाली आगमन पर पूर्व मंत्री अंतरसिंह आर्य ने 6 सूत्री मांग के साथ ग्रामीण क्षेत्र में सड़क निर्माण की मांग करते हुए विधानसभा में सैनिक स्कूल की मांग की है । उन्होंने मांग पत्र में लिखा कि सेंधवा विधानसभा क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होकर यहां के कई आदिवासी बच्चे सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने को अतुल है। केंद्र सरकार द्वारा सैन्य शक्ति बढ़ाने के लिए कई स्थानों पर सैनिक स्कूल खोल कर उन्होंने इसकी ट्रेनिंग व शिक्षा दी जा रही है यह सैनिक स्कूल सेंधवा में खोले जाने की मांग आदिवासी बच्चों द्वारा की जा रही है। सेंधवा से महू 100 किलोमीटर की दूरी पर सैनिक छावनी व 400 किलोमीटर पर पूना सैनिक छावनी स्थित है। नगर में सैनिक स्कूल खुलने से आदिवासी बच्चों को सेना में भर्ती होने के अवसर प्राप्त होगा। वहीं ट्रेनिंग हेतु बिजासन घाट का भी लाभ मिल सकता है।
पानसेमल के लिए रखी नर्मदा जल की मांग-
पूर्व मंत्री आर्य ने सेंधवा विधानसभा के अलावा पानसेमल में सिंचाई के साधन बढ़ाने हेतु नर्मदा का पानी पानसेमल में आवे इस हेतु 1245 करोड़ की मांग रखी। जिसमें 102 गांव को लाभान्वित होकर 45000 हेक्टेयर भूमि सिंचाई की जा सकेगी। वहीं नपा अध्यक्ष बसंतीबाई यादव ने सेंधवा को मिनी स्मार्ट सिटी बनाने के तहत डॉ. आंबेडकर कालोनी से ग्रामीण पुलिस थाने तक सीसी रोड मय डिवाइडर सेंटर लाईट युक्त रोड निर्माण हेतु 6 करोड़ और किला परिसर स्थित श्री राजराजेश्वर मंदिर के पास भव्य व सौंदर्यकरण के तहत तालाब व उद्यान निर्माण के लिए 1 करोड़ की मांग रखी। वहीं अमृत योजना के तहत रेलावती डेम से फिल्टर प्लांट तक पानी लाने के लिए प्रस्ताव योजना के तहत 17.50 करोड़ रुपये की राशि व्यव होगी। जिसमें अमृत योजना से 11.25 करोड़ स्वीकृत होकर शेष राशि 6.22 नपा पर भार आ रहा है। उस राशि को भी राज्य सरकार अनुदान देने की मांग की है। साथ ही आवासहीन व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मल्टी बनाकर लाभ दिए जाने की मांग रखी। मल्टी बनाने के लिए दशहरा मैदान के पास रिक्त 4 एकड़ भूमि नपा को आवंटित किए जाने की मांग की गई है।