सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, मप्र में अब 21 वर्ष से अधिक उम्र की अविवाहित महिलाओं को भी मिलेगा लाडी बहना का लाभ

भोपाल डेस्क। जबलपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा की। सीएम ने कहा कि 21 वर्ष से अधिक उम्र की अविवाहित महिलाओं को लाडली बहना योजना के तहत प्रति माह 1,250 रुपये की सहायता मिलेगी। सीएम शिवराज बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के तहत रणजी क्षेत्र में एक रैली को संबोधित कर रहे थे।मुख्यमंत्री ने कहा, ‘21 वर्ष से अधिक उम्र की अविवाहित महिलाओं को भी लाडली बहना योजना का लाभ मिलेगा।’ उन्होंने फिर से भरोसा दिलाया कि इस योजना के तहत सहायता राशि को 1250 से बढ़ाकर 3,000 रुपये प्रति माह किया जाएगा। चौहान ने कहा कि इस योजना से लगभग 1.32 करोड़ महिलाओं को लाभ पहुंचने वाला है। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।शिवराज सरकार ने मार्च 2023 मे लाड़ली बहना योजना की शुरूआत की थी। महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए इस योजना का शुभारंभ किया गया था। इस योजना के तहत प्रदेश में हर महिला के खाते में 1250 रुपए सरकार ट्रांसफर करती है। इस राशि को जल्द ही 3000 रुपए तक किया जाएगा। सरकार ने आने वाले 5 सालों में इस योजना के लिए 60 हजार करोड़ रुपए तक खर्च करने का ऐलान किया है।