
बडवानी । सिकलीगर समुदाय ने अवैध हथियार निर्माण छोडने की बात कहमे हुए प्रशासन से उनके समाज को मुख्य धारा में जोडने की बात कही है। बता दे अवैध हथियारों के सप्लाई होने से बडवानी जिला बदनाम है। हथियार बनाने वाले सिकलीगर समुदाय को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। वहीं सिकलीगर समुदाय भी सम्मानजनक जीवन जीने के लिए सरकार से रोजगार दिलाने की मांग कर रहा है। इसी बीच जिले के अंजड से सिकलिकर समुदाय के लोग एसपी कार्यालय पहुंचे। जहां उनके द्वारा अवैध हथियार बनाने का कार्य छोड़ने के बाद एसपी से समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए ज्ञापन सौपा गया। अंजड़ क्षेत्र के सिकलीकरो ने एसपी कार्यालय पहुंच कर एसपी पुनीत गेहलोद को ज्ञापन सौप कर रोजगार दिलाने की मांग की। अंजड़ गुरुद्वारा के ज्ञानिजी सोहनसिंह बताया अवैध हथियारों का काम बंद कर दिया हैं, लेकिन बाहर की पुलिस द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है।