खरगोनधारमालवा-निमाड़मुख्य खबरे

सहकारी कर्मियों का सहज व्यवहार ही, सहकारिता की पहचान है- विधायक राजकुमार मेव

विशिष्ट ऋण जमाकर्ता एवं विशिष्ट अमानतदारो का किया सम्मान ग्राहक जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

IMG 20250117 WA0063 1

आशीष यादव धार

सहकारी बैंक एवं बहुउद्देशीय सहकारी साख संस्थाओं के कर्मियों का अत्यंत सहज व्यवहार ही सहकारिता की ताकत है तथा उनका कृषकों एवं ग्राहको के साथ सामंजस्यता के कारण ही जिले की सहकारिता को प्रदेश स्तर पर गौरव के साथ जाना जाता है। आज का आयोजन ग्राहकजागरूकता के लिये है। इसलिए इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र की जो कमी ‘‘उपभोक्ता दुकानों में कार्यरत विक्रेता द्वारा उपभोक्ताओं के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता। इसे संज्ञान में लेकर ग्राहक जाकरूकता अभियान के तहत सुधारने का प्रयास किया जा रहा है। विधायक श्री मेव महेश्वर में ग्राहक जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

विधायक मेव ने कहा कि गत वर्ष में रासायनिक खाद भण्डारण वितरण में कुछ समितियों में अल्पकालिक खाद की कमी को छोडकर अधिकांश समितियों में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रही। डीएपी के वैकल्पिक खादों का समितियों में पर्याप्त भण्डारण रहा। इसके लिए कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा सहित संबंधित सभी अधिकारियों की प्रशंसा करता हूॅ। इस दौरान उनके द्वारा बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं के नियमित ऋण अदा करने वाले विषिष्ट ऋण जमाकर्ता कमलेश राठौड करोंदिया, मोहन नरसिंग बागोद, देवराम गुर्जर बलवाडा तथा महेश्वर क्षेत्र के बैंक शाखाओं के विशिष्ट अमानतदार जितेन्द्र सेन मण्डलेश्वर, हरिराम काला करही, जयपाल जाट बागोद को शिल्ड, शाल, श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

बैंक के पूर्व संचालक जेपी जाट द्वारा ग्राहक जागरूकता अभियान में अपने उद्बोधन में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की अभी तक की प्रगति तथा भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहॉ कि क्षेत्र के ग्राहक, अमानतदारों तथा कृषकों एवं बैंक एवं संस्थाओं के कर्मियों के सामंजस्यता के कारण जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खरगोन निरन्तर प्रगति के पद पर अग्रसर है। उन्होंने संवाद, सामर्थ और समद्धि की त्रिवेणी की व्याख्या करते हुए कहा कि बैंक एवं संस्थाओं में यदि ‘‘एक सब के लिये और सब एक के लिये‘‘ के भाव से कार्य करेंगे तो उसके परिणाम निश्चित ही आशाजनक होंगे। आज जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खरगोन प्रदेश में अग्रणी है और इसी तरह अपने कार्याे को अंजाम देते रहे तो वो दिन दूर नहीं जब राष्ट्रीय स्तर पर भी बैंक की पहचान अग्रणी बैंक की होगी।

IMG 20250117 WA0063 1

स्वागत भाषण के दौरान संबोधित करते हुए बैंक प्रबंध संचालक श्री पीएस धनवाल के द्वारा ग्राहक जागरूकता अभियान के संबंध में प्रकाश डालते हुए कहा गया कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक खरगोन की अनेक ऋण योजनाएंे एवं अमानत योजनाएं है, जो अन्य बैंकों की तुलना में आकर्षक है किन्तु उनका व्यापक प्रचार-प्रसार न होने के कारण उनका अपेक्षित लाभ किसानों एवं ग्राहकों के द्वारा नहीं लिया जा पाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए ग्राहक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कडी में जनपद स्तरीय ग्राहक जागरूकता की रैली आज महेश्वर नगर में निकाली गई।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में सहकारी संवाद संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें लोकेन्द्र जैन, भूपेन्द्र जैन, हरिराम काला, जगदीश, पाटीदार ‘मालक‘ आदि के द्वारा सहकारी संस्थाओं के पूर्नगठन, बैंक शाखा एवं संस्थाओं में व्यवस्थागत कमियों के संबंध तथा बैंक व्यवसाय में वृद्धि हेतु अपने बहुमुल्य सुझाव दिये। इस पर बैंक प्रबंध संचालक द्वारा उनका धन्यवाद ज्ञापित करते हुये उन्हे शीघ्र ही अमल में लाने का आष्वासन दिया।

इस दौरान ग्राहक जागरूकता रथ को विधायक राजकुमार मेव द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जो कृषि उपज मण्डी से प्रारम्भ होकर, सहस्त्र धारा मार्ग,अम्बेडकर चौराहा, नगर परिषद कार्यालय, बस स्टेण्ड, महात्मा गॉधी मुख्य मार्ग, बाजार चौक, धान मण्डी होते हुए पुनः कृषि उपज मण्डी में जाकर रैली समाप्त की गई।
कार्यक्रम में विक्रम पटेल, बैंक प्रबंधक द्वय अनिल कानुनगों, ललित भावसार, शाखा प्रबंधक द्वय विष्णु पाटीदार, कपिल नेगी, संस्था प्रबंधक द्वय परमानंद पाटीदार, तिलोकचंद यादव, सुनील पाटीदार, रामकृष्ण पाटीदार एवं बैंक मुख्यालय से सुरेश यादव, विनोद पाटीदार, पुनित तारे मंच संचालक सहित बडी संख्या में कृषक एवं ग्राहक उपस्थित रहे।

IMG 20250117 WA0064 1

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!