खरगोनमध्यप्रदेशमुख्य खबरे

सलकनपुर में घाट पलटी खरगोन जिले के श्रद्धालुओं की कार, एक की मौत, 8 घायल

सीहोर-सलकनपुर। सीहोर जिले के सलकनपुर स्थित देवी धाम में भैरव घाटी पर एक बार फिर हादसा हुआ है। बुधवार शाम को घाट उतरते समय ब्रेक फेल होने से श्रद्धालुओं से भरी स्थानीय टैक्सी एमपी 05 टी 1072 दीवार से टकराकर पलट गई। हादसे में एक की मौत हो गई। वहीं 8 लोग घायल हो गए। कार सवार मृतक व सभी घायल खरगोन जिले के सनावद के रहने वाले हैं। श्रद्धालु बुधवार को सलकनपुर अपने परिवार के साथ दर्शन करने के लिए आए थे। दर्शन करने के बाद कार में सवार होकर घाट उतरने के दौरान समय भैरव घाटी के पास कार अनियंत्रित होकर साइड की दीवार से अक्रा कर एक खंभे में जा टकराई। जिसमें मौके पर एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने टैक्सी चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

खरगोन जिले के सनावद निवासी है सभी.
हादसे में सभी घायलों महेंद्र पिता काशीराम उम्र 35 साल, ममता पटेल पति परशराम पटेल उम्र 47साल, अमरावती पति तुलाराम उम्र 50 साल, देवराज पिता विनोद उम्र 11 साल, किरन पति राकेश उम्र 35 साल, राकेश पाटिल पिता पिता कोरजी पाटिल उम्र 40 साल, शारदा पति प्रेमलाल उम्र 42 साल, युगल पिता महेंद्र उम्र 9 साल और राकेश पिता चम्पालाल उम्र 34 वर्ष सभी निवासी ग्राम.गवल गांव थाना सनावद जिला .खरगोन घायल हो गए। इनमे से एक राकेश की उपचार के दौरान मौत हो गई।

WhatsApp Image 2024 07 24 at 23.09.23 3622ca15

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!