मुख्य खबरेसेंधवा

शिक्षकों की मांग को लेकर एसडीएम से मिलने 20 किमी पैदल निकले विद्यार्थी, बीच रास्ते में अधिकारियों ने रोका दिया आश्वासन

सेंधवा। अंचल के धनोरा मिडिल स्कूल में शिक्षकों की कमी और अध्ययन नहीं होने से परेशान विद्यार्थियों ने व्यवस्था पर हल्लाबोल कर दिया। बच्चों ने शुक्रवार को स्कूल का बहिष्कार करते हुए धरना प्रदर्शन किया। वहीं अधिकारियों से मिलने की मांग को लेकर 20 किलोमीटर सेंधवा मुख्यालय के लिए बच्चे पैदल निकल पड़े। गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर अधिकारियों की समझाइश के बाद बच्चों को रोका और वापस स्कूल में बैठाकर बच्चों की समस्याओं को सुना। अधिकारियों के आश्वासन के बाद बच्चे शांत हुए। बता दे हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने तीन दिन पूर्व ही प्राचार्य को हटाने की मांग भी की थी।
बता दे शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय धनोरा में कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक मात्र एक शिक्षिका पदस्थ है। पूर्व में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी। लेकिन वर्तमान में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई जिस के कारण यहां एकमात्र शिक्षिका के भरोसे पहली से आठवीं तक दर्ज करीब 600 बच्चों की जिम्मेदारी है। जिससे बच्चों की पढाई प्रभावित हो रही है।

WhatsApp Image 2024 08 30 at 19.50.41 45102464

जिसको लेकर शुक्रवार बच्चे स्कूल पहुंचे और उन्होंने शिक्षकों की कमी और शिक्षा सत्र शुरू होने स ेअब तक पढ़ाई नहीं होने सहित स्कूल की अन्य समस्याओं को लेकर स्कूल का बहिष्कार कर दिया। बच्चों ने नारेबाजी करते हुए गांव में रैली निकाली। इसके बाद अधिकारियों से मिलने के लिए पैदल ही सेंधवा ब्लॉक मुख्यालय के लिए निकल पड़े।

बच्चों के विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलते ही संकुल प्राचार्य सतीश मौर्यवंशी मौके पर पहुंचे और बच्चों से चर्चा करने की कोशिश की लेकिन बच्चे नहीं माने। सूचना मिलते ही नायाब तहसीलदार सुधीर शर्मा, मंडल संयोजक विनोद पाटीदार, बीएससी प्रदीप यादव सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और विद्यार्थियों से चर्चा की। इसके बाद उनकी समस्याओं को सुना और उन्हें वापस स्कूल लेकर आए फिर बैठकर उनकी समस्याओं को सुना।

IMG 20240830 190041

विद्यार्थियों ने बताया कि स्कूल शुरू हुए 3 माह से ज्यादा हो चुके हैं। लेकिन उनकी पढ़ाई अब तक शुरू नहीं हो पाई है। अगले माह उनकी अर्द्धवार्षिक परीक्षा होने वाली है। स्कूल में जब पढ़ाई नहीं हुई तो हम परीक्षा में लिखेंगे क्या।कक्षा आठवीं की छात्रा मोनू खरते ने बताया कि बोर्ड कक्षा के विद्यार्थियों के लिए सबसे बड़ी समस्या है। यहां तीन माह से टीचर नहीं होने से कई विषयों की पढ़ाई अब तक शुरू ही नहीं हो पाई है।

समस्याएं सुनी, सुधार के प्रयास करेंगे-
मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार सुधीर शर्मा ने बताया कि बच्चों ने समस्याएं बताई गई है। इसे वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। स्कूल के आसपास हो रही गंदगी को जल्द दूर करने के लिए पंचायत को निर्देशित किया है। वहीं शिक्षकों की कमी को लेकर भी वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराएंगे। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से चर्चा करने के बाद स्कूल में अतिथि शिक्षकों की जल्द नियुक्ति के भी प्रयास किए जाएंगे। स्कूल के बच्चों ने जो भी समस्या बताई है उनको लेकर पंचनामा बनाया है।

IMG 20240830 190059

विधायक प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे-
धनोरा मिडिल स्कूल के बच्चों के शिक्षकों की कमी को लेकर किया जा रहे विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलते ही विधायक प्रतिनिधि भायलाल डावर, किशन अलावा भी मौके पर पहुंचे और बच्चों की समस्याओं को सुना। डावर ने कहा कि इस मामले को लेकर वे विधायक से भी चर्चा करेंगे और जिला स्तर पर होने वाली बैठक में अधिकारियों को समस्या से अवगत कराएंगे। यहां पर जल्द ही शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर प्रयास करेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!