मुख्य खबरेसेंधवा

शांति एवं सौहार्द कायम रखने लिए सेंधवा में निकला फ्लेग मार्च, डीआईजी व एसपी हुए शामिल

सेंधवा। आगामी त्योहार होली, धुलेंडी, रंगपंचमी व रमजान आदि के मद्देनजर शांति एवं सांप्रदायिक सोहार्द कायम रखने हेतु डीआईजी निमाड़ रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा व एसपी श्री जगदीश डावर पुलिस बल के साथ सेंधवा शहर फ्लेग मार्च में शामिल हुए।

सेंधवा। आज, दिनांक 13 मार्च 2025 को आगामी त्योहारों होली, धुलंडी, रंगपंचमी, रमजान व ईद आदि के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीआईजी निमाड़ रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा थाना सेंधवा शहर, जिला बड़वानी में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों मीटिंग लेकर त्योहारों के संबंध में जानकारी लेकर अधिक से अधिक सीसीटीव्ही कैमरा, ड्रोन कैमरा से निगरानी करने, डीजे पर प्रतिबंध रखने के बारे मे निर्देशित किया गया। अशांति फैलाने वाले गुंडे बदमाशों पर विधिअनुसार कार्यवाही करने, पर्याप्त पुलिस बल लगाने, मोहल्ला मीटिंग लेने, नशे मे व तेज गति से वाहन चलाने व सोशल मीडिया पर भ्रमिक जानकारी फैलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए।

डीआईजी निमाड़ रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा व एसपी श्री जगदीश डावर पुलिस बल के साथ फ्लेग मार्च में शामिल हुए इस फ्लेग मार्च का उद्देश्य न केवल सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना था, बल्कि जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना को भी बढ़ाना था।
8acb8789 a058 485e aa09 4084cfd8ae77 1

फ्लेग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार पाटीदार, एसडीएम सेंधवा श्री आशीष सिंह, एसडीओपी सेंधवा श्री अजय वाघमारे, डीएसपी महिला सुरक्षा श्री महेश सुनैया, तहसीलदार सेंधवा, श्री मनीष पांडे, नायब तहसीलदार श्री सुधीर कुमार शर्मा, सीएमओ सेंधवा श्री मधु चौधरी, रक्षित निरीक्षक श्री चेतन सिंह बघेल, थाना प्रभारी सेंधवा शहर निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन, थाना प्रभारी सेंधवा ग्रामीण निरीक्षक श्री दिलीप पुरी, यातायात थाना प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद बघेल, थाना प्रभारी नागलवाड़ी निरीक्षक माधव सिंह, थाना प्रभारी पलसूद निरीक्षक शेर सिंह बघेल, थाना प्रभारी निवाली आर के लववंशी सहित कुल 100 से अधिक पुलिस अधिकारी, कर्मचारी शामिल हुए। इस मार्च ने सुरक्षा बलों की तत्परता और उनकी जनता की सुरक्षा में प्रतिबद्धता को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया। पुलिस द्वारा सेंधवा शहर के मुख्य मार्गों, बस स्टैंड, मुख्य बाजार, किला गेट, रहवासी क्षेत्रों व संवेदनशील इलाकों में पैदल फ्लेग मार्च किया गया। इन क्षेत्रों में पुलिस बल की मौजूदगी से जनता को सुरक्षा का अहसास हुआ और आगामी त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने का संदेश दिया गया।
71b4cf1c 0070 4a26 b76e bcc888bda15b 1

हमारी प्राथमिकता शहर में शांति और सुरक्षा –

डीआईजी श्री बहुगुणा ने इस फ्लेग मार्च के दौरान कहा कि हमारी प्राथमिकता शहर में शांति और सुरक्षा बनाए रखना है। इस फ्लेग मार्च के माध्यम से हम यह संदेश देना चाहते हैं कि पुलिस हर समय और हर स्थिति में जनता के साथ है और किसी भी प्रकार की अशांति या अव्यवस्था को सहन नहीं किया जाएगा।d57fe2d8 0c80 417b 9f8a 192d636c02e6

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!