
- स्वच्छता की शुरुआत मुझसे अभियान के तहत हुआ आयोजन।
सेंधवा।
नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने और स्वच्छता की रेटिंग में शहर को पहले नंबर पर लाने के उद्देश्य से नगर पालिका द्वारा सोमवार को शहर में स्वच्छता की शुरुआत मुझसे अभियान के तहत साइकिल मैराथन निकाली गई। लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने और शहर के स्वच्छ साफ सुंदर बनाए रखने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से साइकिल मैराथन का आयोजन किया गया। शहर के निवाली रोड स्थित निजी कॉलेज परिसर से नगर पालिका अध्यक्ष बसंती देवी यादव और भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास आर्य ने साइकिल मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल मैराथन निवाली रोड से शुरू होकर मौसम चौराहा, पुराना बस स्टैंड, पुराना एबी रोड, गुरुद्वारा, मोतीबाग चौक, सदर बाजार, राम बाजार होकर किला परिसर स्थित मंडी शेड में आकर समाप्त हुई। मंडी शेड में एसडीएम अभिषेक सराफ ने उपस्थित सभी लोगों स्वयं स्वच्छता रखने और अन्य लोगों को भी भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई। साइकिल मैराथन में छोटे-छोटे बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष बसंती देवी यादव ने लोगों से की कि सभी नागरिक शहर को स्वच्छ साफ और सुंदर बनाने के लिए आप सभी अपने घर आंगन और अपने वार्ड में स्वच्छता बनाए रखे। हमारा शहर स्वच्छता की रेटिंग में एक बार फिर नंबर वन बने इसी में आप सब नगर पालिका का सहयोग करें।
स्वच्छता की जिम्मेदारी हम सब की-
नगर पालिका के स्वच्छता ब्रांड एंबेसेडर डॉ. अश्विन जैन ने बताया कि साइकिल मैराथन के माध्यम से शहर के लोगो को संदेश देना चाहते है कि स्वच्छता की जिम्मेदारी हम सब की है। हम सभी स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर स्वच्छता बनाए रखेंगे तो हमारा शहर, हमारा प्रदेश हमारा देश अपने आप स्वच्छ हो जाएगा। आज कल लोगों को कम उम्र ही शुगर, ब्लड प्रेशर जैसी कई घातक बीमारियां होने लगी। साइकिल चलाने से हमारा श्रम बढ़ता है। जिससे हम स्वस्थ रहेंगे और हम पर्यावरण को प्रदूषित होने से भी बचा पाएंगे। मुख्य नगर पालिका अधिकारी मधु चौधरी द्वारा बताया गया कि जिन-जिन लोगों ने इस मैराथन में हिस्सा लिया है उन्हें मोबाइल के माध्यम से प्रशंसा पत्र भी वितरित किए जाएंगे। जिससे कि भविष्य में होने वाले ऐसे आयोजनों के लिए लोगों को प्रोत्साहन मिल सके। इस दौरान एसडीएम अभिषेक सराफ, तहसीलदार मनीष पांडे, नगर पालिका सीएमओ मधु चौधरी, नायाब तहसीलदार राहुल सोलंकी, विकास आर्य सहित छोटू चौधरी सहित बड़ी संख्या में शहर के लोग उपस्थित रहे।
