मुख्य खबरेसेंधवा

व्यक्तित्व विकास का केन्द्र बना हुआ है कस्तूरबा आश्रम- एसडीएम पानसेमल

कस्तूरबा माध्यमिक विद्यालय के वार्षिक स्नेह सम्मेलन में एसडीएम ने बच्चों को संबोधित किया।

सेंधवा-निवाली। कस्तूरबा आश्रम का यह वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव साल में एक बार होता है, मगर आश्रम में व्यक्तित्व विकास निरन्तर बना हुआ है। सौभाग्यशाली वे माता-पिता है, जिनके बच्यों को कांता दीदी के इस आश्रम में अध्ययन करने का अवसर मिला। उक्त उद्बोधन आश्रम द्वारा संचालित कस्तूरबा माध्यमिक विद्यालय के वार्षिक स्नेह सम्मेलन के सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे पानसेमल के अनुविभागीय अधिकारी श्री रमेश सिसोदिया ने कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर कहें।
बुधवार को कस्तूरबा वनवासी कन्या आश्रम निवाली द्वारा संचालित कस्तूरबा कन्या माध्यमिक विद्यालय का वार्षिक स्नेह सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। जिसमें कार्यकम की अध्यक्षता अनुविभागीय अधिकारी श्री रमेश सिसोदिया, मुख्य अतिथि कन्हैयालाल सिसोदिया, विशेष अतिथि विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री पी.सी. शर्मा, अतिथि टी.एल. बिरले, स्वास्थ्य विभाग निवाली, आश्रम प्रमुख सुश्री पुष्पा सिन्हा एवं कलावती किराड़े के आतिथ्य में कार्यकम की शुरूआत माँ सरस्वती की। प्रतिमा पर माल्यार्पण एंव दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। पधारे अतिथियों का स्वागत् आश्रम की उपप्रतिनिधि सुश्री कलावती किराड़े, विद्यालय प्रभारी बापु कापुरे, कार्यक्रम प्रभारी कपिला पाराशर, कार्यक्रम संयोजक राजेन्द्र भाई एवं दुलसिंग रणधावे ने पधारे अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त कियें।

बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी- कार्यक्रम में माँ सरस्वती वंदना के साथ माँ नर्मदा अष्ठक, राष्ट्रीय भक्ति एवं सामाजिक संस्कृति स्कूल चलों अभियान जैसे थीमों पर कक्षा 1ली से लेकर 8वीं तक के बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में ग्रामीण अंचलों से पधारें ग्रामवासियों ने बड़े उत्साह के साथ कार्यकम की सराहना की। आश्रम की निर्देशिका सुश्री पुष्पा सिन्हा ने आश्रम पर प्रकाश डालते हुवे भविष्य में होने वाले कांता दीदी की स्मारिका का लोकार्पण एवं समापन कार्यक्रम में सभी अतिथियों एवं ग्रामीण क्षेत्रों से पधारे पालकों से अनुरोध कर आभार माना।
3493e7d1 3a29 407a ab50 a50e63419842
इस कार्यक्रम में आश्रम के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों एवं आश्रम परिवार ने मिलकर कार्यकम को सफल बनाया। सभी ग्रामवासियों को स्वल्पहार करवाकर सभी का स्वागत कर धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन लोकेन्द्र उपाध्याय एवं राजकमल नायक ने किया।
014456cc 6f11 4012 bd2a f8e490503b3d

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!