
भगवानपुरा। इसहाक पठान
ग्राम पंचायत महादेव सिरवेल में मंगलवार को उज्जैन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकालेश्वर से लाइव टेलीकास्ट होगा इसीलिए शोभा यात्रा गांव से निकलते हुए महादेव मंदिर पर आरती एवं दीप प्रज्वलित करने के लिए व्यवस्था की गई है और प्रधानमंत्री जी का लाइव टेलीकास्ट होगा इसीलिए बीजागढ़ महादेव धनेश्वर महादेव तीनों जगह यह कार्यक्रम आयोजित होगा यह कार्यक्रम को लेकर पंचायत में बैठक की गई इस कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष महेंद्र किराडे चंद्र सिंह वास्कले सरपंच प्रतिनिधि पठान सिंह किराड़े विक्रम ठाकुर दुर्गेश जाधव और कार्यक्रम प्रभारी बीआरसी प्रभात परमार्थी और साथ ही जन शिक्षक उपस्थित रहे मंगलवार को कार्यक्रम की रूपरेखा के लिए मीटिंग रखी गई थी यह चित्र महादेव सीरियल की ग्राम पंचायत का है जहां बैठक रखी गई थी