मुख्य खबरेसेंधवा

वन महोत्सव के तहत गवाड़ी बीट में 5000 पौधारोपण की योजना, न्यायाधीशों ने दिया संरक्षण का संदेश

सेंधवा। रमन बोरखड़े। वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत सेंधवा सामान्य वन परिक्षेत्र के गवाड़ी बीट में 5000 पौधे रोपित किए जाने की योजना पर कार्य आरंभ हुआ। कार्यक्रम में अंतरसिंह आर्य, वन अधिकारीगण और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही, जबकि दोपहर बाद न्यायाधीशों ने वनों की महत्ता पर विचार रखे और संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान 50 पौधों का रोपण किया गया।

वन महोत्सव अभियान का शुभारंभ:
शासन की महत्वाकांक्षी वन महोत्सव योजना के अंतर्गत सोमवार को वन परिक्षेत्र सेंधवा सामान्य के अंतर्गत बीट गवाड़ी स्थित कक्ष क्रमांक 712, जो प्रस्तावित नगर वन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है, में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस क्षेत्र में कुल 5000 पौधे रोपित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम में रोज, बड़, पीपल, करडोई, सागौन, नीम, आंवला आदि प्रजातियों के पौधे लगाए गए। इस अवसर पर माननीय अंतरसिंह आर्य, अध्यक्ष – राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग, नई दिल्ली प्रमुख अतिथि रहे। साथ में सुनील अग्रवाल, मीडिया प्रभारी, राहुल पवार, नगर मंडल अध्यक्ष, हुकुम पवार, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष, गणेश राठौर, जिला मंत्री, कालू अहिरे, जनपद सदस्य, पप्पू प्रजापति, मदन आर्य और दिलीप पटेल सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


494d24bc bb46 4510 b2a1 739dd6f1abdf

वृक्षों के संरक्षण पर न्यायिक अपील:
वन विभाग की ओर से वन मंडल अधिकारी सेंधवा आई.एस. गडारिया, उपवन मंडल अधिकारी मुकेश मेरावी, वन परिक्षेत्र अधिकारी मोहन सिंह मंडलोई सहित विभागीय स्टाफ ने सक्रिय सहभागिता निभाई। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में माननीय आदेश मालवीय (द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश), रश्मिना चतुर्वेदी (तृतीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश), शुभम मोदी (व्यवहार न्यायाधीश – वरिष्ठ खंड) एवं सौम्या चौधरी (व्यवहार न्यायाधीश – कनिष्ठ खंड) ने उपस्थित होकर वनों की महत्ता बताई और संरक्षण में नागरिकों की भागीदारी का आह्वान किया। इस सत्र में 50 पौधों का प्रतीकात्मक रूप से रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

ac692507 9dae 441a bcd2 6e7484a78b35 e1751892488193

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!