
बड़वानी।
कलेक्टर श्री वर्मा ने समय सीमा बैठक के दौरान सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया कि श्रावण मास में निकलने वाले कांवड़ यात्रा में डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। अगर किसी शहर, नगर, ग्राम से निकलने वाली कांवड़ यात्रा में डीजे बजता है तो उसे जप्त कर लिया जाये। साथ ही उन्होने निर्देशित किया कि कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाये।