मुख्य खबरेसेंधवा

लायंस कान्वेंट स्कूल में समर कैम्प में खेल प्रशिक्षण का आयोजन

सेंधवा। लायंस कान्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल में समर कैम्प के अन्तर्गत विभिन्न खेल गतिविधियाँ और प्रशिक्षण चल रहा है। जिसमें विद्यार्थी बड़े ही उत्साह लगन और मेहनत के साथ अपने पसंद के खेलों में खूब पसीना बहा रहे हैं। 15 अप्रैल से शुरु हुआ यह शिविर 31 मई तक चलेगा। इस प्रशिक्षण शिविर में वॉलीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल के साथ-साथ स्केटिंग का प्रशिक्षण विशेषज्ञ कोच हर्षवर्धन निगम, आकाश वर्मा, और पूजा सयान के द्वारा दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों का शारीरिक विकास,खेलों में दक्षता के साथ-साथ टीम भावना, अनुशासन और आत्मविश्वास को बढ़ाना है। खेल प्रशिक्षकों ने बताया कि बच्चों में सीखने की ललक और उत्साह देखते ही बनता है। बच्चे खेलों की बारीकियां और मूलभूत तकनीकी को बड़े ध्यान से देख और समझ रहे हैं तथा सीख रहे हैं। लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ. अतुल पटेल ने समर कैंप के आयोजन को लेकर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय के द्वारा इस प्रकार की पहल से बच्चों को अवकाश के दौरान भी सक्रिय बने रहने में मदद मिलती है, उनमें आत्मविश्वास, परस्पर सहयोग की भावना तथा नेतृत्व कौशल का विकास भी होता है। उप प्राचार्य एलजे गिरासे ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेलों से शारीरिक एवं मानसिक विकास तो बेहतर होता ही है बल्कि इनके द्वारा जीवन में अनुशासन और संयम की शिक्षा भी मिलती है। इस कैंप के अनुभव बताते हुए छात्र लक्ष्य वाडिले, कामोक्ष गायकवाड़, साकीब शेख, कृष्णा राठौड़,कृष्णा गोरे,आराध्य कुशवाह,शिवांग जाधव,जान्वी बोरसे,प्रकृति कुवादे,श्रुति सावले, किंजल कमल,रमीशा मंसूरी आदि ने कहा कि शिविर में आकर बहुत अच्छा लग रहा है। यहाँ हमें खेलों के विभिन्न कौशल को सीखने का अवसर भी मिला। यह हमारे सर्वांगीण विकास में बहुत ही सहायक होगा।

09d7f60f 9bf4 4171 9673 2cb0a0fbcfcf 1

1605efd1 8a7c 404e b4e0 f6581bf62598

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button