लम्बे समय से चला रहा था अवैध खुदाई खनिज विभाग ने जब्त किए डंपर और पोकलेन मशीन, क्रेन की मद्दत से उठाई गईं
पूर्व में प्रकाशन खबर के बाद विभाग ने की कार्रवाई रात 2 बजे बड़ी क्रेन बुलाकर जीपीएस से लॉक जेसीबी को थाने में रखवाई

आशीष यादव धार
पीथमपुर के उद्योगों में खनिज माफिया द्वारा लगातार मुरम की अवैध आपूर्ति की जा रही थी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए खनिज विभाग की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि, खनिज माफिया के लोगों ने अधिकारियों से बहस की और कार्रवाई में व्यवधान डालने की कोशिश की। खनिज विभाग की टीम ने सख्त कदम उठाते हुए मौके से चार डंपर और एक पोकलेन मशीन जब्त कर ली। विभागीय सूत्रों के अनुसार, माहौल सिंगार नामक व्यक्ति द्वारा यह अवैध खनन और सप्लाई की जा रही थी। जब टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया तो सिगार ने अधिकारियों से बहस की और पोकलेन की चिप और डंपर की चाबियां देने से इनकार कर दिया। इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। खनिज अधिकारी रोकेश कनोरिया ने बताया कि सिगार पर शराब के मामलों के साथ-साथ अवैध खनन की भी शिकायतें मिली थीं। इसी के चलते चार डंपर जब्त किए गए हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पोकलेन मशीन को तकनीकी खराबी के कारण तत्काल नहीं ले जाया जा सका। इसके अलावा, खनिज माफिया द्वारा जिन कंपनियों को मुरम की अवैध आपूर्ति की गई है, उनकी भी जांच की जाएगी और उनसे रॉयल्टी वसूली जाएगी। विभाग अन्य स्थानों पर भी सप्लाई के मामलों की जांच कर रहा है।

मौके से भाग गया आरोपी:
खनिज विभाग द्वारा पीथमपुर के खनिज माफिया के खिलाफ की गई कार्रवाई रात 2 बजे के बाद तक चली। खनिज माफिया माहौल सिंगार और उसके साथियों ने खनिज विभाग की टीम के साथ देर रात बदसलूकी की और जेसीबी को जीपीएस से लॉक कर भाग निकले थे। इसके बाद खनिज टीम ने बड़ी क्रेन बुलाकर लॉक जेसीबी को ट्रॉले में चढ़वाकर थाने में खड़ा कराया। इस मामले में टीम ने मंगलवार को माहौल सिंगार के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया। विभाग ने अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई के वक्त पुलिस का भी पर्याप्त सहयोग नहीं रहा। इसी बीच खनिज माफिया ने विभाग की टीम से बदसलूकी कर जान से मारने की धमकी देकर काम में बाधा डाली। इसके साथ ही जेसीबी को जीपीएस से लॉक कर भाग निकले।
चार डंमर ओर फोकलेंन जब्त की:
वही मौके से टीम ने चार डंपर तो जब्त कर लिए थे, लेकिन जेसीबी नहीं कर पा रहे थे। इसके बाद विभाग ने जिले में पहली बार बड़ी क्रेन बुलाई, जिसकी मदद से जेसीबी को ट्रॉले में रखी और थाने में खड़ा कराया। कार्रवाई रात 3 बजे तक चली। जिला खनिज अधिकारी राकेश कनेरिया ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई जिले में पहली बार की गई है, जब जेसीबी को उठाने के लिए बाहुबली क्रेन बुलाई गई हो। इस मामले में आरोपी माहौल सिंगार और उसके साथियों के खिलाफ खनिज इंस्पेक्टर संदेश पिपलोदिया ने थाने में केस दर्ज कराया है।
पूर्व प्रकाशित की गई थी खबर:
इसको लेकर पूर्व में धरती को छलनी कर रहे अवैध खनन माफिया मुरूम खदान के लिए लीज नहीं धड़ल्ले से हो रहा है अवैध खनन की खबर प्रकाशित की गई थी। पीथमपुर में अवैध खदानों के भरोसे ही मुरूम की आपूर्ति हो रही है
सिगार द्वारा सरकारी और निजी निर्माण कार्य में बड़े पैमाने में मुरूम का उपयोग रोजाना किया जा रहा था। वही लगातार अवैध मरूम की खुदाई कर सरकार के राजस्व का नुकसान पहुचाया जा रहा था।


