
बड़वानी। पिछले वर्ष की भांति राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी द्वारा बड़वानी शहर में इस वर्ष भी नीट परीक्षा का दूसरी बार आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा रविवार 07 मई को सम्पन्न होगी। नीट परीक्षा के सिटी कोआर्डिनेटर कुन्दन राठौर प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय बड़वानी ने बताया कि इस बार विगत वर्ष के कुल 2351 परीक्षार्थियों से ज्यादा कुल 3125 परीक्षार्थियों ने बड़वानी शहर को अपना परीक्षा केंद्र चुना है।
जिला प्रशासन के सहयोग से पूर्व वर्ष की भांति इस बार भी परीक्षा सुचारू रूप से सम्पन्न होगी। इस बार कुल 11 परीक्षा केन्द्रों पर डॉक्टर बनने के सपने को साकार करने हेतु क्षेत्र के विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. सबसे ज्यादा 576 परीक्षार्थी एस.बी.एन. पीजी कॉलेज में होंगे जबकि सबसे कम 168 परीक्षार्थी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में होंगे। शहर में अन्य जो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं उनमें उत्कृष्ट विद्यालय, शा.बालक उ.मा.वि.क्र.2, शा.कन्या उ.मा.वि., शा.कन्या हाईस्कूल, केन्द्रीय विद्यालय, हरसुख दिगम्बर, वैष्णवी एमिनेंट, पेरामाउन्ट एकेडमी और रुक्मणि एकेडमी शामिल है। बड़वानी शहर में ज्यादातर बड़वानी और धार जिले के परीक्षार्थी शामिल होते है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एनटीए द्वारा आब्जर्वर भी नियुक्त किए गए हैं।
नीट परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे प्रवेश-पत्र की अच्छी तरह से जांच कर ले। कोई त्रुटि होने की स्थिति में परीक्षा केंद्र पर नियत समय पर पहुंचकर केंद्र प्रभारी को अवगत करा देंवे। प्रवेश-पत्र पर लिखे अनुदेशों को अच्छी तरह पढ़कर परीक्षा के लिए घर से निकलें। परीक्षा हेतु परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र पर उल्लेखित रिपोर्टिंग स्लॉट (समय) के अनुसार परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट अवश्य करें ताकि बायोमेट्रिक भीड़ से बचा जा सके। दोपहर 01.30 बजे के पश्चात परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षार्थी अपने साथ मूल पहचान पत्र साथ लेकर आएंगे न कि फोटोप्रति। जारी निर्देशों के अनुरूप अपनी अतिरिक्त फोटो भी साथ लेकर आएँगे । सभी परीक्षार्थी किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने हेतु राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी द्वारा निर्देशित ड्रेस कोड का पालन करेंगे।



