
बडवानी से रमन बोरखडे। मध्य प्रदेश में बड़वानी जिले की आरक्षित राजपुर विधानसभा सीट एक बार फिर कांग्रेस जीत दर्ज करने में सफल रही है. इस सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता रहा है. इसका असर इस विधानसभा चुनाव में देखने को मिला. हालांकि, जीत का मार्जिन न के बराबर रहा, लेकिन जीत तो जीत होती है. प्रदेश की कांग्रेस सरकारों में दो बार मंत्री रह चुके बाला बच्चन ने अपने दबदबे को कायम रखते हुए बीजेपी के अंतर सिंह पटेल को नजदीकी लड़ाई में 890 वोटों के अंतर से हरा दिया है.इससे पहले भी बाला इस सीट पर 4 बार विधायकी जीत चुके हैं. इस बार भी बाला बच्चन ने कांग्रेस के भरोसे को कायम रखा. बाला बच्चन दिग्विजय सिंह की सरकार में बाला बच्चन स्वास्थ्य मंत्री रहे. वहीं, कमलनाथ की कांग्रेस सरकार में उन्हें गृह मंत्री बनाया गया था.
2018 में 932 से जीते थे बाला
2018 के विधानसभा चुनाव में राजपुर विधानसभा सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. इस सीट का चुनाव इतना दिलचस्प था की जीत और हार का अंतर सिर्फ 932 वोट रहे. कांग्रेस के दिग्गज नेता वाला बच्चन को 85,513 वोट मिले थे. जबकि भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार देवी सिंह को 84,581 वोट मिले थे.