धारमध्यप्रदेशमुख्य खबरे

राऊ-खलघाट फोरलेन पर गणपति घाट 106 करोड़ की लागत का नया मार्ग बनकर तैयार, 30 नवंबर को केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर करेंगी उद्घाटन

धामनोद से इंदौर जाने वाले कार व बाइक के लिए एक लेन रहेगी, जबकि तीन लेन बड़े वाहनों के लिए होगी

धार। अमन चौहान। राऊ-खलघाट मार्ग पर मौत के गणपति घाट पर हादसे रोकने का नया मार्ग तैयार हो गया है। वैकल्पिक नया मार्ग से जैसे ही आवाजाही शुरू होगी, मौजूदा मार्ग के सात किलोमीटर का उपयोग भी सुरक्षित ढंग से किया जाएगा। इसके तहत सात किलोमीटर के हिस्से की फोरलेन को धामनोद से इंदौर की ओर जाने के लिए उपयोग किया जाएगा। इस एनएच 52 फोरलेन को भी दो हिस्सों में बांट दिया जाएगा। इसमें एक लेन पर बाइक और कार निकलेंगी जबकि शेष तीन लेन पर बड़े वाहनों की आवाजाही धामनोद से इंदौर की ओर बनी रहेगी। इस तरह के परिवर्तन से वहां चढ़ाई के दौरान भी हादसे की स्थिति कम से कम हो जाएगी। केंद्र की नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की संवेदनशील सरकार और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी ने क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर के प्रयत्नों से केन्द्र सरकार ने 106 करोड़ की राशि मंजूर कर 9 किलोमीटर के नए मार्ग को रिकॉर्ड समय में पूरा किया इस मार्ग के निर्माण से निश्चित ही हादसों में कमी आएगी और वाहन भी सुगमता के साथ गंतव्य तक पहुंचेंगे।

91d82631 fd63 4a5a a190 a8a8d86c82e1

30 नवंबर को सुबह केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर और जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासनिक अधिकारी इसका उद्घाटन करेंगी। उद्घाटन के बाद वाहन चालकों को इस खतरनाक रास्ते से गुजरने में राहत मिलेगी वही हादसों पर भी पूरी तरह से लगाम लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

4f89cb43 fc0b 4107 901f 85e7b4d3181f

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!