मुख्य खबरेसेंधवा

ये पट्टे केवल जमीन के दस्तावेज नहीं, बल्कि दशकों से वंचित रहे समुदाय के लिए आत्मसम्मान, सुरक्षा और स्थायित्व का प्रमाण हैं-आर्य

सेंधवा। रमन बोरखड़े। विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चिरमिरिया ने सोमवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री अंतरसिंह आर्य की उपस्थिति में 275 अनुसूचित जनजाति समुदाय के हितग्राहियों को अनुसूचित जनजाति और अन्य परंपरागत वन निवासी अधिनियम 2006 के अंतर्गत पट्टे प्रदान किए गए। ये पट्टे केवल जमीन के दस्तावेज नहीं, बल्कि दशकों से वंचित रहे समुदाय के लिए आत्मसम्मान, सुरक्षा और स्थायित्व का प्रमाण हैं।
इस अवसर पर आर्य ने कहा कि ग्रामीणजनों को उनके भूमि अधिकार मिल गए हैं, वे न केवल खेती और आजीविका को स्थिर बना सकेंगे, बल्कि अपने बच्चों के भविष्य को भी सुरक्षित कर सकेंगे। आर्य ने कहा कि ग्राम चिरमिरिया का यह आयोजन एक प्रेरणास्त्रोत है। यह सिद्ध करता है कि जब शासन, समाज और संवैधानिक संस्थाएं एकजुट होकर काम करती हैं, तो वंचित वर्ग को उसका हक दिलाना संभव है। कार्यक्रम में विशेष रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अजय यादव सभी मंडलों के अध्यक्ष एवं समाज के सभी प्रमुख जन उपस्थित रहे।

4ca1725f c08d 4844 b42f 47be649d96e0

3b6d0adf ddeb 4e9e b0ed 22c7fd8b1cfa

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!