
खरगोन से इसहाक पठान की रिपोर्ट।
मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के झिरन्या में रविवार दोपहर में बेमौसम बारिश के साथ ओले गिरने से कष्मीर सा नजारा दिखाई दिया। खरगोन के झिरन्या ब्लॉक के मलगांव कोटा में तेज बारिश के साथ ओले गिरे। बता दे खरगोन जिले में बेमौसम बारिष के कारण किसान परेशान है तो कहीं मौसम ओलों की बारिश कर रहा है। रविवार को भी खरगोन जिले के झिरनिया ब्लॉक में ग्राम काकोडा, हेलापडावा और मालगांव कोठा में मूसलाधार बारिश के साथ ओले गिरे। जिससे पूरा इलाका ऐसा लग रहा है जैसे कश्मीर हो। यहां के रोड, खेत, घर सब जगह ओले गिरे हुए है। वहां के पूरे इलाके में ओले गिरने से बर्फ की सपफेद चादर सी बिछ गई हो। ग्रामीणों व बच्चो द्वारा ओलो को एकत्रित कर आनंद लिया जा रहा है तो व्हीं खराब मौसम में पानी और तेज हवाओं की वजह से किसान परेशान है। कई किसानों को बेमौसम पानी और तेज हवाओं की वजह से अपनी फसल का नुकसान उठाना पडा है। खरगोन से इसहाक पठान की रिपोर्ट।