बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी; मोहर्रम, जगन्नाथ यात्रा और कांवड़ यात्रा को लेकर बड़वानी कोतवाली में शांति समिति की बैठक

धार्मिक आयोजनों को लेकर प्रशासन सतर्क, आयोजकों को दिशा-निर्देश जारी अफवाहों से सावधान, सोशल मीडिया पर नजर, एसपी जगदीश डावर ने की शांति की अपील

बड़वानी। रमन बोरखड़े। आगामी मोहर्रम, जगन्नाथ यात्रा और श्रावण माह के दौरान निकलने वाली कांवड़ यात्राओं को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से थाना कोतवाली बड़वानी में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

यह बैठक पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर और एसडीओपी श्री दिनेश सिंह चौहान के निर्देशन में संपन्न हुई। बैठक में एसडीएम श्री भूपेंद्र रावत, थाना प्रभारी श्री दिनेश कुशवाह, यातायात प्रभारी श्री विनोद बघेल, तहसीलदार श्री हितेंद्र भावसार, सीएमओ श्रीमती सोनाली शर्मा सहित नगर के गणमान्य नागरिकों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में मोहर्रम पर निकलने वाले ताजिये और शेर सवारी, जगन्नाथ शोभायात्रा एवं कांवड़ यात्रा के दौरान कानून-व्यवस्था और समरसता बनाए रखने पर विस्तृत चर्चा हुई। सभी आयोजनों के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु प्रशासन द्वारा नागरिकों से सहयोग की अपील की गई।

Copy of हर दिन क्राइम की तीन कहानियां


 प्रमुख दिशा-निर्देश:

  1. आयोजन की पूर्व अनुमति अनिवार्य – सभी धार्मिक आयोजनों के लिए कम से कम 72 घंटे पूर्व आवेदन प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

  2. समय का पालन अनिवार्य – समस्त कार्यक्रम निर्धारित समय पर प्रारंभ और समाप्त किए जाएं।

  3. ध्वनि विस्तार यंत्रों पर नियंत्रण – डीजे एवं अन्य साउंड सिस्टम का उपयोग शासन की अनुमति के अनुसार ही किया जाए।

  4. सोशल मीडिया पर संयम आवश्यक – भ्रामक या उत्तेजक पोस्ट से बचें, उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।


एसपी श्री डावर ने कहा कि सभी धर्मों के पर्व हमारी सांझा संस्कृति और सामाजिक सौहार्द के प्रतीक हैं। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया कि किसी भी प्रकार की अफवाह से बचें और प्रशासन को पूर्ण सहयोग दें। प्रशासन ने यह स्पष्ट किया कि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है, और संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त गश्त एवं निगरानी के उपाय किए गए हैं।

191c5400 3b82 426b 8f7f 5ca87fd6e2a3

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button