.
मुख्य खबरेसेंधवा

मुस्लिम समाज ने जलाया पाकिस्तान का पुतला, सेंधवा रहा बंद, पहलगाम हमले के विरोध में सकल हिंदू नारी संगठन की महिलाओं ने बंद करवाईं दुकानें

.

सेंधवा। सत्याग्रह लाइव। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में गत दिनों हुए आतंकी घटना के विरोध में शुक्रवार को शहर बंद रहा। शाम 4 बजे तक शहर के मुख्य बाजार पूर्ण रूप से बंद रहे। वहीं आतंकी घटना को लेकर मुस्लिम समाज ने भी घटना को लेकर विरोध दर्ज कराते हुए दोपहर में जुम्मे की नमाज के बाद रैली निकाल कर एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।
पहलगाम घटना को लेकर शहर के मुख्य बाजारों में दुकानें बंद रही। सकल हिंदू नारी संगठन की महिलाओं ने भी शहर में निकलकर खुली दुकानों को बंद करने की अपील की। नगर पालिका अध्यक्ष बसंती बाई यादव और भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाओं ने मुख्य बाजार में निकलकर लोगों से अपील की। वहीं सकल हिन्दू समाज के लोग तिरंगा लेकर निकले। नगर में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान और होटल शाम चार बजे तक पूरी तरह बंद रहे।

शहर के मौलाना आजाद चौक और टैगोर बैड़ी क्षेत्र में मुस्लिम समाजजन ने आतंकवाद का पुतला जलाया। इसके बाद किला गेट पर पाकिस्तान का पुतला जलाया गया। समाजजन मौलाना आजाद चौक से पूरे शहर के मुस्लिम समाज के लोग एकत्रित रैली के रूप में शहर के मुख्य मार्गाे से होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। रैली में पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद लिखित तख्तियां हाथों में लिए नारे बाजी करते हुए समाजजन शामिल हुए। मुस्लिम समाज ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम आशीष कुमार को ज्ञापन दिया। इसमें मांग कि गई कि आतंकवाद को खत्म करने को जो कड़े से कड़े कदम उठाने पड़े उठाए और पाकिस्तानी आतंकवादियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दें। भारत पाकिस्तान से सभी तरह के संबंध खत्म कर दे। इस दौरान समाज के समाज के सईद भुट्टो, शकील चंदीजा, कलीम बाबा, पार्षद वली शेख, मुनाफ कच्छी सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।

6d24ed28 af49 42e5 94de 059bc5cf7992

कड़ी कार्रवाई की जाए-
एसडीएम कार्यालय परिसर में अलग-अलग मस्जिद के मौलाना ने उद्बोधन दिया। मुस्लिम समाज ने कहा कि जो भी हिंदुस्तान पर आंख उठाएगा हम उनके खिलाफ है, आतंकवाद के खिलाफ है। हम सरकार से मांग करते हैं कि हिंदुस्तान पर बुरी नजर रखने वाले और इस तरह की कायराना हरकत करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

163889c7 4406 4781 b28c 3fdb94014510

पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट-
सेंधवा बंद और रैली प्रदर्शन को लेकर पुलिस और प्रशासन की टीम शहर में मुस्तैद रही। आतंकी हमले की घटना को लेकर लोगों में गहरा आक्रोश है। एसडीओपी अजय वाघमारे, शहर टीआई बलजीत सिंह बिसेन सहित पुलिस बल शहर में अलर्ट नजर आए।

55f2f811 49a2 4c72 855f c2a3ae0a8c86

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!