
बड़वानी से पीयूष पंडित।
13 अप्रैल को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के उद्देश्य से मार्ग व्यवस्था में बड़वानी यातायात पुलिस द्वारा कुछ परिवर्तन किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद से प्राप्त जानकारी अनुसार आमजन को कोई समस्या ना हो इस हेतु खेतिया शहर से डायवर्सन की व्यवस्था की गई है। जिसमें महाराष्ट्र से आने वाले वाहन जो कि सेंधवा-इंदौर की तरफ जाने वाले वाहनों को खेतिया से भमराटा – मंधाना होते हुए पलासनेर एबी रोड निकाला जाएगा तथा सेंधवा-इंदौर तरफ से खेतिया की तरफ जाने वाले यात्री भी इस रूट का उपयोग करेंगे।
वही खेतिया से बड़वानी वाले यात्री बोकराटा पाटी मार्ग से गुजरेंगे। खेतिया से पलसूद एवं पलसूद से खेतिया तरफ जाने वाले वाहन पलसूद सिलावद पाटी मार्ग से निकलेंगे। उन्होंने आमजनों से अपील है कि पलसूद-निवाली, सेंधवा-निवाली एवं खेतिया-निवाली मार्ग पर जाने से बचे एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में सहयोग करे।