उज्जैन: महाकाल मंदिर की भस्म आरती में अब तय होगी सीट, खत्म होगी धक्का-मुक्की
भस्म आरती में बैठने की नई व्यवस्था से वीआईपी प्राथमिकता खत्म होगी और आम भक्तों को समान अवसर मिलेगा।

उज्जैन। सत्याग्रह लाइव। महाकाल मंदिर की भस्म आरती दर्शन व्यवस्था में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अब भक्तों को आरती बुकिंग के साथ ही सीट नंबर आवंटित किया जाएगा। नई प्रणाली से धक्का-मुक्की और वीआईपी प्राथमिकता की धारणा खत्म होगी।
धर्मनगरी उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में प्रतिदिन तड़के चार बजे होने वाली भस्म आरती में दर्शन व्यवस्था को लेकर नई प्रणाली लागू की जा रही है। अब भक्तों को ‘प्रथम आओ, प्रथम पाओ’ के आधार पर सीट नंबर आवंटित किया जाएगा।
अभी तक व्यवस्था स्पष्ट न होने से कई बार धक्का-मुक्की और विवाद की स्थिति बनती रही है। कई श्रद्धालु यह भी मानते थे कि वीआईपी को आगे की पंक्ति में प्राथमिकता दी जाती है। लेकिन नई व्यवस्था में यह धारणा टूट जाएगी।
कलेक्टर ने दी जानकारी
उज्जैन कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही मंदिर समिति श्रद्धालुओं को वर्चुअल अनुमति के साथ सीट नंबर जारी करने की व्यवस्था करेगी। दर्शन बुकिंग के साथ ही भक्तों को यह जानकारी मिल जाएगी कि उन्हें आरती के दौरान किस मंडपम—नंदी, गणेश या कार्तिकेय में बैठाया जाएगा।
तकनीकी नवाचार भी होंगे शामिल
भस्म आरती दर्शन के लिए प्रतिदिन करीब 1700 श्रद्धालुओं को अनुमति दी जाती है। नई प्रणाली को लागू करने की तैयारियां जारी हैं। साथ ही, मंदिर में अन्य तकनीकी सुधार भी किए जा रहे हैं, जिससे भक्तों को और अधिक सुविधा मिल सके।


