
सेंधवा। जनपद क्षेत्र निवाली के ग्राम पंचायत दोंदवाडा में बुधवार दोपहर को शिवराम भाई तरौले के घर पर दुःख का पहाड़ टुट पड़ा। मिट्टी धंसने से दादी श्रीमती रेशमा बाई शिवराम तथा नातिन मीनाक्षी भिमसिह तरोले 4 वर्ष की मृत्यु हो गई। दुखद घटना के बाद गुरूवार को विधायक श्री श्याम बरडे पीड़ित परिवार से मिलने उनके निवास पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शोक संतृप्त परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की। विधायक ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया। विधायक ने कहा, इस दुख की घड़ी में हम सब आपके साथ हैं। सरकार और प्रशासन की ओर से हर प्रकार की सहायता दी जाएगी।
विधायक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीड़ित परिवार को सरकारी योजनाओं के तहत तुरंत तात्कालिक सहायता उपलब्ध कराई। जाए। परिवार ने विधायक को अपनी समस्या से अवगत कराया। जिस पर उन्होंने त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

विधायक के साथ जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि चतर सिंह पटेल मंडल अध्यक्ष प्रफुल्ल पाटीदार, भुरू तरोले सरपंच शोभाराम बरडे विशाल भाई, भय्यू तरोले, अजहर मंसूरी भगवान भाई, राजाराम रावत, दिलीप रावत, कैलाश रावत मोहसिन मंसूरी, गंगाराम भाई सहित स्थानीय प्रशासन के अधिकारी और पार्टी के कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे।


