खंडवामुख्य खबरे

मिट्टी के दिये झाड़ू ,स्वदेशी संकल्प के साथ सांसद ,विधायक ने धनतेरस के अवसर पर बाजार मे की खरीदी

खंडवा ( मुश्ताक मंसूरी) स्वदेशी संकल्प लेकर शहर के बाजार मे सांसद व विधायक ने खरीदी की वैसे तो धनतेरस के मौके पर सुबह से ही बाजारों में रौनक आ गई। लोग बर्तनों के साथ सोना-चांदी की भी खूब खरीदारी कर रहे हैं। आज धनतेरस के अवसर पर खंडवा के घंटाघर से बॉम्बे बाजार में फुटपाथ पर भगवान श्रीगणेश, माता लक्ष्मी की प्रतिमा और मिट्टी से निर्मित दीयों की खरीदी के लिए बाजारों में काफी भीड़ रही इसी दौरान खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल विधायक कंचन तंनवे ने दीपोत्सव का आनंद और स्वदेशी का संकल्प… लेकर धनतेरस के शुभ अवसर पर भगवान श्री गणेश और माता लक्ष्मी की प्रतिमा एवं मिट्टी के दीये की खरीदारी की। दुकानदार भाई के चेहरे की प्रसन्नता ने त्योहार के आनंद को दोगुना कर दिया।

cae9e814 d476 4853 a06d c27d96f670d1

सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल खंडवा

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!