
सेंधवा।
मॉर्निंग योगा ग्रुप का दीवाली मिलन समारोह सेंधवा स्थित अग्रवाल मिडवे पर आयोजित हुआ। जिसमे ग्रुप के सभी सदस्य और उनके परिवार जन शामिल हुए। इस दौरान विभिन्न तरह के प्रोग्राम जैसे चेयर रेस, तंबोला, गरबा, नाच और गाना के प्रोग्राम आयोजित हए। चेयर रेस के विजेता इंडिया चौरसिया, महिला वर्ग में मनीषा चौरसिया, तंबोला में तृप्ति वडेरा, दीक्षित सेठिया, नयन खंडेलवाल, मोनू चौरसिया, दीपिका भावसार और स्मिता ठाकरे रही। मार्निंग योगा ग्रुप के सदस्यों द्वारा एक दूसरे को दीवाली की शुभकामनाए दी गई। इस अवसर पर महेश सोनी, रमेश पाल, शीतल गांधी, प्रतीक भावसार, परेश सेठिया, भीमराज पवार आदि उपस्थित थे।



