सेंधवा। मानदेय बढ़ाने की मांग पर अंशकालीन कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन, आयोग अध्यक्ष ने दिया आश्वासन
एकलव्य विद्यालय में खेल मैदान का अभाव, छात्र-छात्राओं ने आयोग अध्यक्ष से लगाई गुहार

सेंधवा। रमन बोरखड़े। अंशकालीन कर्मचारियों ने अपना मानदेय बढ़ाने हेतु अजजा आयोग राष्ट्रीय अध्यक्ष को दिया ज्ञापन । बताया कि सरकार द्वारा कलेक्टर रेट से कम मानदेय दिया जा रहा है। इसे बढ़ाया जावे । अनुसूचित जनजाति आयोग राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य के द्वारा कन्या परिसर में कार्यरत अंशकालीन कर्मचारियों ने कार्यक्रम के अंत में उनसे मिलकर उन्हें मिलने वाले मानदेय 5000/ से बढ़ाकर देने की मांग संबंधी पत्र आर्य को सौंपा । कहा कि अंशकालीन कर्मचारियों के साथ अन्याय हो रहा है । कम से कम हमें कलेक्टर दर पर भी भुगतान करे ताकि हम अपनी आजीविका आसानी चला सके । आर्य ने कहा कि यह पूरे प्रदेश का मामला है । मैं इस संबंध में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मिलकर बात करूंगा । इस संबंध में रविवार को भी एकलव्य आवासीय विद्यालय में करीबन 10 अंशकालीन कर्मचारियों ने आर्य को ज्ञापन सौंपा था ।
एकलव्य आवासीय विद्यालय में नहीं खेल का मैदान
एकलव्य आवासीय विद्यालय में करीबन 450 विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं । उन्होंने आर्य को बताया कि विद्यालय बहुत अच्छा बना है सर्व सुविधा युक्त है किंतु यहां पर खेल के मैदान की कमी है । जबकि यहापर पर्याप्त जगह है जो रिक्त पड़ी है पर उस पर मुरूम का बड़ा बेड़ा बना हुआ है । उस बेड़े को हटाकर जमीन को समतल कर खेल का मैदान बन सकता है । इस पर आर्य ने प्राचार्य को कहा कि आप लिखित में आवेदन देकर एक प्रति मुझे देवे । हम प्रयास करेंगे ।