भोपालमध्यप्रदेशमुख्य खबरे

MP NEWS संत सियाराम बाबा पंचतत्व में विलीन, सीएम भी पहुंचे, हजारों श्रद्धालुओं ने नम आंखों से दी विदाई

MP NEWS खरगोन जिले के कसरावद के तेली भट्यान गांव में नर्मदा किनारे बुधवार शाम को संत सियाराम बाबा का अंतिम संस्कार किया गया। साधु-संतों ने उन्हें मुखाग्नि दी। निमाड़ के प्रसिद्ध संत सियाराम बाबा पंचतत्व में विलीन हो गए। इस दौरान लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी। सीएम डॉ. मोहन यादव भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए। दोपहर करीब 3 बजे सीएम डॉ. मोहन यादव ने आश्रम पहुंचकर बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने बाबा की समाधि व क्षेत्र को पवित्र और पर्यटन स्थल बनाने की घोषणा की।

सियाराम बाबा के आश्रम से नर्मदा घाट तक अंतिम यात्रा निकाली गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जय सियाराम के नारे लगाए। करीब 3 लाख से अधिक लोगों ने बाबा के अंतिम दर्शन किए।

बता दें कि प्रसिद्ध संत सियाराम बाबा का 110 वर्ष की आयु में निधन हो गया। बाबा ने बुधवार को मोक्षदा एकादशी पर सुबह 6.10 बजे अंतिम सांस ली। बाबा पिछले 10 दिन से निमोनिया से पीड़ित थे। निधन से देशभर में उनके अनुयायियों में शोक की लहर है।

bc171f24 dbef 4b3e 86b9 f243f9ee99e3

10 साल तक खड़े रहकर तपस्या की
संत सियाराम के अनुयायियों ने बताया, बाबा का असली नाम कोई नहीं जानता। वे 1933 से नर्मदा किनारे रहकर तपस्या कर रहे थे। 10 साल तक खड़े रहकर मौन तपस्या की। वे करीब 70 साल से रामचरित मानस का पाठ भी कर रहे थे। उन्होंने अपने तप और त्याग से लोगों के हृदय में जगह बनाई। उनके मुंह से पहली बार सियाराम का उच्चारण हुआ था, तभी से लोग उन्हें संत सियाराम बाबा कहकर पुकारते हैं।

dd92ea11 3255 4dfb 9a9e fc3ba1abd68d

सीएम डॉ. मोहन यादव ने पुष्पांजलि अर्पित की
सीएम डॉ. मोहन यादव दोपहर 3 बजे भट्ट्यान आश्रम पहुंचे। उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित की। सीएम ने कहा कि बाबा की समाधि व क्षेत्र को पवित्र क्षेत्र बनाएंगे। पर्यटन स्थल बनाया जाएगा। यहां के विकास के लिए कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। सीएम के साथ प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी मौजूद रहे। उन्होंने भी बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

a19a33a0 9211 451f bae2 b91e04822f89

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button