मप्र के जबलपुर सोमवार अलसुबह भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की हुई मौत दो गंभीर रूप से घायल

मध्य प्रदेश के जबलपुर में 24 फरवरी सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. सिहोरा के पास बस और जीप की टक्कर हो गई. हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल बताए जा रहे हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सिहोरा के अस्पताल पहुंचाया. जहां से उन्हें जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार हादसे में वीरुपक्शी गुमती, निवासी बेलगाम, कर्नाटक, बासविराज कुरती, निवासी गंगोंक, बालचंद्रा, राजू, सुनील और वीरना की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक के रहने वाले श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करने प्रयागराज गए थे. वहां से जीप से वापस कर्नाटक लौट रहे थे. जबलपुर के सीहोरा में तेज रफ्तार जीप डिवाइडर से टकरा कर रांग साइड पर पहुंच गई और यात्री बस से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए. हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया सूचना पर सिहोरा पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद क्रेन मशीन से तूफान गाड़ी को बाहर निकाला और मृतकों और घायलों को सिविल अस्पताल सिहोरा पहुंचाया गया। आशंका जताई जा रही है कि चालक को नींद के झोंके की वजह से तूफान गाड़ी डिवाइडर से टकराकर दूसरी पटरी पर गयी होगी और बस से सीधी भिड़ंत हो गई ।