सेंधवा में कार्रवाई से हड़कंप; रहवासी क्षेत्र में घर को बनाया रसोई गैस सिलेंडर का गोडाउन, प्रशासन ने 62 सिलेंडर जब्त किए

सेंधवा। शहर के रहवासी क्षेत्र तलावडी में क्षेत्र में एक युवक ने घर को रसोई गैस सिलेंडर का गोडाउन बना दिया था। सूचना मिलते ही प्रशासन ने कार्रवाई कर मौके से कुल 62 सिलेंडर जब्त किए। इनमें से 50 सिलेंडर भरे थे। वहीं 12 खाली थे। यदि कोई अनहोनी होती तो पूरा क्षेत्र आग की लपटो में नजर आता। सेंधवा तहसीलदार मनीष पांडे के निर्देशन पर सोमवार दोपहर को खाद्य विभाग की टीम ने घरेलू गैस सिलेंडर के अवैध भंडारण को लेकर कार्रवाई की है। घर में रखे अवैध गैस सिलेंडर जब्त किए गए है। खाद्य अधिकारी लाली खराड़ी ने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडर के अवैध भंडारण को सूचना मिली थी। इसके बाद सेंधवा तहसीलदार मनीष पांडे के निर्देशन पर पुलिस विभाग की टीम के साथ खाद्य विभाग की टीम ने तलावड़ी स्थित घर से 62 गैस सिलेंडर जिनमे 50 भरे और 12 खाली सिलेंडर मिले। बताया जा रहा है कि उक्त रसोई गैस सिलेंडर आयुष तायल नामक व्यक्ति ने रहवासी क्षेत्र में संग्रहित किए थे। उनके द्वारा बताया गया कि सिलेंडर शादियों में भोजन बनाने के लिए देने के लिए रखे थे। लेकिन इतनी बड़ी मात्रा में रसोई गैस सिलेंडर रहवासी क्षेत्र में संग्रहित करना अवैध हैं। जब्त सिलेंडर स्थानीय गैस एजेंसी के सुपुर्द किए गए है। प्रशासन ने आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण बनाया है। उक्त प्रकरण को कलेक्टर कोर्ट भेजा जायेगा।





