बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी-खरगोन; मतदान करने बैलगाड़ी पर पहुंचा परिवार, आईसीयू से निकल भारती ने किया मतदान, 75.79 प्रतिशत हुआ मतदान

-युवा और बुजुर्ग के साथ शहरी व ग्रामीणों में दिखा मतदान का उत्साह,

-ईवीएम में पांच प्रत्याशियों की किस्मत कैद, कलेक्टर-एसपी ने भी परिवार सहित डाला वोट।

बड़वानी-खरगोन। रमन बोरखड़े। बड़वानी जिले में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला है। मतदाताओं को कार, बाईक व सायकिल तथा पैदल तो मतदान केन्द्र पर मतदान करने हेतु देखा होगा। परन्तु विधानसभा पानसेमल के ग्राम बायगौर में श्री भरत अपने परिवार के सदस्य बुदीबाई, रायलीबाई, मजा व प्रकाश के साथ मतदान केन्द्र क्रमांक 10 में बैलगाड़ी की सवारी से आये। श्री भरत ने बताया कि मतदान के प्रति उनके पूरे परिवार में काफी उत्साह है। उन्होने कल रात को ही अपनी गाड़ी को सजा लिया था और आज जब वे पूरे परिवार के साथ मतदान करने गये तो उन्हे बहुत अच्छा लगा और उन्होने सभी से यह अपील भी की कि चुनाव के पर्व- देश के गर्व में सभी अपनी सहभागिता कर लोकतंत्र को सफलता प्रदान करे। इसी प्रकार जिले के सेंधवा में आईसीयू में उपचाररत भारती पति राजेंद्र चौधरी ने मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया। राजेंद्र चौधरी ने बताया कि पत्नी का चार दिन से आईसीयू में उपचार जारी है। मतदान को लेकर पत्नी ने इच्छा जाहिर की, इस पर डॉक्टर से परमिशन लेकर पत्नी ने मतदान किया। भारती चौधरी ने बताया कि मतदान को लेकर प्रशासन सहित पूरा देश लगा हुआ है। वहीं मतदान से हम सही का चुनाव कर सकते है, इसलिए मैने बीमार होने के बावजूद मतदान किया।

IMG 20240513 WA0094

71.25 प्रतिशत मतदान-
खरगोन-बड़वानी लोकसभा सीट के लिए सोमवार शाम 6 बजे मतदान थमा। सुबह से जिले में बंपर वोटिंग देखने को मिली। मतदान खत्म होने के बाद शाम 6 बजे तक खरगोन-बडवानी सीट के लिए 71.25 प्रतिशत मतदान हुआ।

IMG 20240513 WA0203

पटेल-खरते ने किया मतदान-
खरगोन-बड़वानी लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह पटेल ने बड़वानी शहर के वार्ड क्रमांक 9 के सरस्वती शिशु विधा मंदिर के पोलिंग बूथ पर कतार पर खड़े होकर परिवार के साथ मतदान किया। खरगोन-बड़वानी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी पोरलाल खरते ने सेंधवा विधानसभा क्षेत्र के गृह गांव मेंदलीया पानी में परिवार के साथ मतदान किया। इससे पहले सुबह 6.30 बजे कुलदेवी घिंचरी हिंदला बाबा और खेड़ापति हनुमान बाबा का पूजन किया। इसके बाद माता-पिता का आशीर्वाद लेकर खरते ने परिवार के साथ मतदान किया। बड़वानी में कांग्रेस विधायक राजन मंडलोई राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह सोलंकी ने अपने-अपने वार्डों में परिवार के साथ पहुंचकर मतदान किया।

IMG 20240513 WA0260
FB IMG 1715612403981

इन प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद-
खरगोन-बड़वानी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से पांच उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गजेंद्र सिंह पटेल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी पोरलाल खरते, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी शोभाराम डावर, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (सीपीआई) के प्रत्याशी देवी सिंह नरगांवे तथा निर्दलीय प्रत्याशी नरसिंह सोलंकी के भाग्य का फैसला मतदाताओं ने कर दिया है। बडवानी जिले की चारों विधानसभा में बनाए गए 1226 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने मतदान किया। इस दौरान ईवीएम मशीन का बटन दबाकर मतदाताओं ने चुनाव मैदान में उतरे पांच प्रत्याशियों की किस्मत को ईवीएम में कैद कर दिया है। अब 4 जून को होने वाली मतगणना के बाद हार-जीत का पता चल सकेगा।

10 4

एसपी और कलेक्टर ने किया मतदान केन्द्रों का सतत् निरीक्षण
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल फटिंग और एसपी पुनीत गेहलोद ने लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर प्रातः 5.45 बजे से ही मतदान केन्द्रों का निरीक्षण प्रारंभ कर दिया था। इस दौरान उन्होने सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान कर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए मॉकपोल की सफल कार्यवाही के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

IMG 20240513 WA0185

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान-
लोकसभा निर्वाचन के दौरान ग्राम-ग्राम, द्वार-द्वार तक ‘‘सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो‘‘ के संदेश को पहुंचवाने वाले कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल फटिंग और पुलिस अधीक्षक श्री पुनित गेहलोद ने भी अपने मतदान केन्द्र पर अपने परिवार के साथ पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया।

01 13
02 5

6 बजे तक किस विस में कितना प्रतिशत मतदान
महेश्वर- 73.17 प्रतिशत
कसरावद- 72.61 प्रतिशत
खरगोन- 73.80 प्रतिशत
भगवानपुरा- 72.85 प्रतिशत
सेंधवा- 65.31 प्रतिशत
राजपुर- 73.50 प्रतिशत
पानसेमल- 70.96 प्रतिशत
बड़वानी- 69.18 प्रतिशत

कब-कितना मतदान

9 बजे तक 15.35 प्रतिशत
11 बजे तक 33.52 प्रतिशत
1 बजे तक 51.48 प्रतिशत
3 बजे तक 63.84 प्रतिशत
5 बजे तक 70.80 प्रतिशत
6 बजे तक 71.25 प्रतिशत

IMG 20240513 WA0124

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!