खरगोनमध्यप्रदेशमुख्य खबरे

मतदाता जागरूकता के लिए अप्रैल माह का केलेण्डर जारी

03 अप्रैल को गोगांवा में विविध गतिविधियों का होगा आयोजन !

खरगोन से दिनेश गीते.

screenshot 2024 04 03 00 54 33 41 2c541ed6e62ef762723ac4c81ea52bd13540822905098758565

सत्याग्रह लाइव, खरगोन:-  आगामी 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में खरगोन जिले केे अधिक से अधिक मतदाता अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सके इसके लिए जिले में व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत विविध गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत माह अप्रैल 2024 का केलेण्डर जारी किया गया है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह ने बताया कि 03 अप्रैल को गोगांवा में स्वीप गतिविधियों के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसी प्रकार 05 अप्रैल को सेगांव में, 08 अप्रैल को बड़वाह में, 12 अप्रैल बिस्टान में, 15 अप्रैल को सनावद में, 16 अप्रैल में महेश्वर में, 19 अप्रैल में कसरावद तहसील में, 23 अप्रैल को भीकनगांव में, 24 अप्रैल को झिरन्या में, 25 अप्रैल को खरगोन में, 26 अप्रैल को मण्डलेश्वर में तथा 29 अप्रैल को करही में वृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोेजित किए जाएंगे।
मतदाता जागरूकता के अंतर्गत प्रजातंत्र संबंधी स्लोगन, जागरूकता संदेश का लेखन, रैली, मानव श्रंखला, नूक्कड़ नाटक, वाहन रैली, सायकल रैली, रंगोली, चिंत्रकला, मेंहदी, पोस्टर पेंटिंग, बूथ सजायें, वाद-विवाद प्रतियोगिता, नैतिक मतदान पर चर्चा, हाट बाजार में जागरूकता सहित अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इस दौरान मतदाताओं को लोकतंत्र को मजबूत बनाने व क्षेत्र के विकास के लिए मतदान का महत्व बताया जाएगा और 13 मई को सारे काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करने का संदेश दिया जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button