मध्यप्रदेशमुख्य खबरे

मंडला; हाईस्कूल और बालक आदिवासी छात्रावास में लापरवाही देखे नाराज हुए अजजा आयोग अध्यक्ष अंतरसिंह आर्य, प्राचार्य और छात्रावास अधीक्षक के विरूद्ध निलंबन के दिए निर्देश

मंडला। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री अंतर सिंह आर्य ने गुरूवार को शासकीय हाईस्कूल और बालक आदिवासी छात्रावास सलवाह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हाईस्कूल सलवाह के प्राचार्य श्री रमेश कुमार गुमास्ता ने स्कूल से छात्र-छात्राओं की छुट्टी निर्धारित समय सीमा से पूर्व ही कर दी थी। अध्यक्ष श्री अंतर सिंह आर्य के द्वारा हाईस्कूल की कक्षाओं, परिसर और शौचालयों का निरीक्षण किया गया। हाईस्कूल परिसर में गंदगी और शौचालय खराब पड़े थे, कक्षाओं में सीलन भरी थी, अध्यक्ष श्री अंतर सिंह आर्य ने जब प्राचार्य से इस संबंध में जानकारी चाही तो उनके द्वारा अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना नहीं पाया गया। उन्होंने प्राचार्य की इस प्रकार की कार्यप्रणाली को गंभीरता से लेते हुए प्राचार्य के विरूद्ध विधिवत रूप से निलंबन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

छात्रों के बिस्तर गंदे व गद्दे पुराने व कटे-फटे थे

अध्यक्ष श्री अंतर सिंह आर्य ने इसके बाद बालक छात्रावास सलवाह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दरवाजे और खिड़कियों में परदे नही थे। छात्रों के बिस्तर गंदे व गद्दे पुराने व कटे-फटे थे। शौचालय और परिसर में साफ-सफाई नहीं थी। रसोई कक्ष में राशन व सब्जी भी नहीं थी। रसोई कक्ष में भारी गंदगी थी। छात्रावास का वाटर कूलर खराब पड़ा था। छात्रावास के छात्रों ने बताया कि रोजाना मेन्यू के आधार पर भोजन नहीं मिलता है, रोटियाँ कभी-कभार मिलती हैं। अक्सर दाल-चावल पकाकर परोसा जाता है। अध्यक्ष श्री अंतर सिंह आर्य ने जब छात्रावास अधीक्षक श्री सोहन सिंह बघेल से इस संबंध में जानकारी ली तो उन्होंने इसका संतोषजनक उत्तर नहीं दिया। अध्यक्ष श्री अंतर सिंह आर्य ने छात्रावास के संचालन में लापरवाही बरतने पर अधीक्षक श्री सोहन सिंह बघेल के विरूद्ध विधिवत रूप से निलंबन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान श्री प्रकाश उइके निज सचिव अनुसूचित जनजाति आयोग, श्री संदीप कुलस्ते जनजाति प्रदेश भाजपा कार्यालय मंत्री, श्री सीएल वर्मा एसडीएम घुघरी सहित अनुविभागीय स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

WhatsApp Image 2024 07 25 at 20.23.16 3d43a655

अनुसूचित जनजाति वर्ग के कल्याण की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए-
आर्य ने मंडला जिले के कलेक्टर कार्यालय में जिला स्तरीय बैठक में जनजाति वर्ग के कल्याण लिए संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। अनुसूचित जनजाति वर्ग के कल्याण के लिए जो योजनाएं बनाई गई है, उनका प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए। योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों तक पहुंचे, इस हेतु निर्देशित किया । बैठक में सभी प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button