भोपालमध्यप्रदेशमुख्य खबरे

भोपाल: शिवराज सिंह चौहान ने बारिश में गांव पहुंचकर आदिवासियों का हाल जाना

भोपाल में शिवराज सिंह चौहान ने खिवनी खुर्द गांव में किया नुकसान का निरीक्षण

भोपाल। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारी बारिश के बीच खिवनी खुर्द गांव पहुंचकर वन विभाग की कार्रवाई से प्रभावित आदिवासियों से मुलाकात की। कीचड़ भरे रास्तों से होकर शिवराज सिंह पीड़ितों के घर तक पहुंचे और उन्हें न्याय और सहायता का आश्वासन दिया।


पीड़ितों से मिलने गांव पहुंचे केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी सादगी और जनसंवेदनशीलता के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में भारी बारिश के बीच वे खिवनी खुर्द गांव पहुंचे, जहां वन विभाग की कार्रवाई से कुछ आदिवासी परिवारों के घरों को नुकसान हुआ था। मंत्री ने कीचड़ भरे रास्तों से होकर पीड़ितों के घरों का निरीक्षण किया और उनके हालचाल जाने। इस दौरान आदिवासी बहनों ने उन्हें अस्थायी घर में भोजन भी कराया। खेत में लगी पंचायत में शिवराज सिंह ने स्पष्ट कहा कि वे मंत्री नहीं, सेवक बनकर गांव आए हैं।


सरकार देगी न्याय, दोषियों को मिलेगा दंड

शिवराज सिंह चौहान ने आदिवासियों को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार पूरी तरह से उनके साथ है और गरीब कल्याण ही उसका प्राथमिक लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारियों द्वारा अमानवीय व्यवहार कर सरकार की छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया है, ऐसे अफसरों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से इस विषय में चर्चा हो चुकी है और पीड़ितों को उचित मुआवज़ा दिया जाएगा। तात्कालिक सहायता स्वेच्छानुदान से की जाएगी ताकि कोई भी आदिवासी असहाय न रहे।

GvGXw03WoAA98lh e1751730834797

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!