सेंधवा

सेंधवा; हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने घर पर तिरंगा फहराने की शपथ ली 

सेंधवा। सोमवार को वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा ष्रेड रिबन क्लबष् के तत्वाधान में आयोजित एचआईवी एड्स पर पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में ष्अंतरराष्ट्रीय युवा दिवसष्के अवसर पर जागरूकता के अंतर्गत आयोजित की गई । जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जीएस वास्कले के मार्गदर्शन में पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पूजा आर्या द्वितीय स्थान वंदना राठौर तृतीय स्थान उमेश द्वार को मिला।इस अवसर पर राष्ट्र सेवा स्वयंसेवक कुंदन चौहान आकाश पार्वती खर्ते कविता राठोर पूजा आर्य अंकित आर्य। पोस्टर निर्माण निर्णायक डॉ.अमित कुमार पांचाल ने विजेता प्रतिभागियों के नाम की घोषणा की। यह जानकारी एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर राजेश नावडे, प्रो. अरुण सेनानी ने  दी।

WhatsApp Image 2024 08 12 at 16.12.17 121193f1

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!