बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी; 26 जनवरी से शुरू होंगे नर्मदा जयंती के तीन दिवसीय आयोजन, श्रीराम बाबा के सानिध्य में बैठक में लिए गए निर्णय, रुपरेखा तय की

IMG 20230112 124156
बड़वानी से पीयूष पंडित की रिपोर्ट।
मां नर्मदा जयंती पर शहर के समीप सरदार सरोवर के बैकवाटर किनारे मां नर्मदा जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य में 26 जनवरी से तीन दिवसीय आयोजन होंगे। प्रतिदिन नर्मदा पुराण कथा और दीपदान किया जाएगा। नर्मदा जयंती महोत्सव को लेकर सोमवार शाम 108 रामदास त्यागी श्रीराम बाबा के सानिध्य में आयोजन समिति की बैठक हुई। बैठक में आयोजन को लेकर रुपरेखा तैयार की गई। नर्मदा भक्त अजयसिंह ठाकुर ने बताया कि इस वर्ष 32 वां मां नर्मदा जन्म महोत्सव 26 से 28 जनवरी तक मनाया जाएगा। बांध की डूब के चलते फिलहाल रोहिणी तीर्थ जलमग्न हैं, ऐसे में तीन दिवसीय आयोजन नर्मदा बैकवाटर किनारे ही होंगे। इस दौरान पंडित अंकित शर्मा खरगोन-सिनखेड़ा के मुखारविंद से तीन दिवसीय दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक नर्मदा पुराण कथा होगी। 26 व 27 जनवरी को सायंकाल 501 दीपदान और भजन संध्या होगी।
बैठक के दौरान मां नर्मदा सेवा ट्रस्ट को भंग कर नई समिति बनाने का निर्णय लिया गया। इसमें अध्यक्ष के रुप में संजय पुरोहित को मनोनित किया गया। इसके लिए आगामी दिनों में बैठक में निर्णय लिया जाएगा। बैठक में गुरमित गांधी, संजय पुरोहित, राजेंद्र पांडे, सरपंच भीलखेड़ा अनिता रतन, महेंद्र दरबार, कनकसिंह दरबार, दयाराम सालंकी, देवेद्र सोलंकी, सचिन पुरोहित, संदीप शर्मा, मनीष पुरोहित आदि भक्त मौजूद थे।

nj 1

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button