सेंधवा: लायंस कान्वेंट स्कूल में खेल दिवस, विद्यार्थियों ने शतरंज और टेबल टेनिस में दिखाया कौशल

सेंधवा। लायंस कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस पूरे उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उनकी प्रतिमा का पूजन और माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर छात्रा रोशनी जाधव और पलक मराठे ने खेलों के महत्व तथा मेजर ध्यानचंद के जीवन से जुड़े प्रेरणादायक पहलुओं पर अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों के बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। टेबल-टेनिस, शतरंज और योग अभ्यास में विद्यार्थियों ने अनुशासन और टीमवर्क का परिचय दिया। पूरे परिसर में खेलों के प्रति उत्साह और उल्लास का माहौल नजर आया।
विद्यालय के प्राचार्य आशुवेन्द्र सिंह राजपूत सिंह ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल जीवन में सफलता का महत्वपूर्ण आधार है। वहीं, क्लब अध्यक्ष डॉ. अतुल पटेल ने कहा कि खेल मन और शरीर को स्वस्थ रखते हैं और विद्यार्थियों को इन्हें जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।
इस अवसर पर लायंस क्लब के सभी पदाधिकारीगण और स्कूल स्टाफ मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन छात्रा ग्रीष्मा पटवा और माही यादव ने किया। राष्ट्रीय खेल दिवस का यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए न केवल प्रेरणादायक रहा, बल्कि खेल और अनुशासन के महत्व को भी उजागर करने वाला साबित हुआ।


