भोपालमध्यप्रदेशमुख्य खबरे

भोपाल भेजे गए अनिल पाटीदार, बड़वानी में धीरज बब्बर होंगे नए एडिशनल एसपी

प्रदेश में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, देखिए तबादला सूची में कौन कहां गया

BHOPL फर्जी एनकाउंटर प्रकरण में नाम सामने आने के बाद बड़वानी में पदस्थ एडिशनल एसपी अनिल पाटीदार को हटा दिया गया है। उन्हें भोपाल पुलिस मुख्यालय भेजा गया है, जबकि उनकी जगह अब धीरज बब्बर को बड़वानी में एडिशनल एसपी नियुक्त किया गया है।

मध्य प्रदेश के अन्य जिलों सहित बड़वानी जिले में पुलिस महकमे में एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल सामने आया है। जिले में पदस्थ एडिशनल एसपी अनिल पाटीदार को उनके पद से हटा दिया गया है। जानकारी के अनुसार, प्रदेश में हुए एक कथित फर्जी एनकाउंटर मामले में पाटीदार का नाम सामने आने के बाद वे कुछ समय से अनुपस्थित बताए जा रहे थे।

अब उन्हें भोपाल स्थित पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गया है, जो कि एक प्रशासनिक तबादले का हिस्सा है। वहीं, उनके स्थान पर धीरज बब्बर को बड़वानी का नया एडिशनल एसपी नियुक्त किया गया है। धीरज बब्बर अब जिले में पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी संभालेंगे।

राज्य शासन द्वारा जारी वरिष्ठ राज्य पुलिस सेवा अधिकारियों की तबादला सूची में कई अन्य पुलिस अफसरों को भी एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया गया है। इनमें एडिशनल एसपी, एसडीओपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।

यह तबादला सूची राज्य स्तर पर कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से जारी की गई है। सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में और भी स्थानों पर फेरबदल हो सकते हैं।

प्रमुख स्थानांतरण इस प्रकार हैं

  • उमरिया: सीताराम सरसैया बने नए एडिशनल एसपी, गोपाल प्रसाद सोहिया का झाबुआ तबादला
  • रीवा: सतेंद्र सिंह तोमर हुए स्थानांतरित, विवेक लाल अब मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक
  • भोपाल: धनराज मालवे अब शाजापुर में, नितिन सावलकर जोन-2 भोपाल में
  • जबलपुर: राहुल तिवारी को एडिशनल एसपी की जिम्मेदारी
  • शाजापुर: केएल वन्छोर अब एडिशनल एसपी
  • मंदसौर: राकेश चंदेल शाजापुर से स्थानांतरित होकर मंदसौर पहुंचे
  • धार: रिंकु कुमार मिश्रा अब धार में एडिशनल एसपी
  • सतना: प्रमोद कुंभे को एडिशनल एसपी की जिम्मेदारी दी गई

इसके अलावा, कई अधिकारियों को विशेष शाखाओं, रेडियो मुख्यालय, न्यायालय सुरक्षा और डायल-100 जैसे महत्त्वपूर्ण पुलिस विभागों में स्थानांतरित किया गया है। इनमें रेडियो जोन, पीटीएस, एटीएस, आज़ाद रेंज, और मुख्यालय जैसे विशेष पदस्थापन भी शामिल हैं।

 

103c573c 1a35 4dc1 b3dd 8dac9c2cc0f5 865e063c f342 4fd5 97ea 56b330b2d529

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!