मुख्य खबरेसेंधवा

सेंधवा; राष्ट्रीय गणित दिवस पर वक्ताओं ने विद्यार्थियों को दी जानकारी

सेंधवा। वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में शनिवार को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। इस अवसर पर गणित विभागाध्यक्ष डॉ संतोषी अलावा ने राष्ट्रीय गणित दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि यह दिवस श्री निवास रामानुजन की जन्मजंयति पर मनाया जाता है। वक्ता के रूप में उपस्थित शिक्षक मनिष मण्डलोई ने श्री निवास रामानुजन के जीवन से जुड़ी घटनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे संख्याओं के जादूगर थे। उन्होंने सिखाया कैसे हम बिजांक के द्वारा सवाल का हल ज्ञात कर सकते हैं। श्री मण्डलोई ने वैदिक गणित के कुछ उदाहरण प्रत्यक्ष करके समझाएं।

द्वितीय वक्ता के रूप में उपस्थित शिक्षक प्रेम सिंग राजपूत ने कहा कि श्री निवास रामानुजन द्वारा दिए गए फार्मुले गणित की किंवदंती बने और तो और 210 प्रमेय ऐसी हैं जिन्हें अभी तक समझा नहीं गया। जब उन्हें समझ लिया जाएगा तो वह विद्यार्थियों के बेहद उपयोगी होंगे। उन्होंने बताया कि 32 वर्ष की अल्पायु में यदि उनका बिमारी के कारण निधन नहीं होता तो वह निश्चित ही आइंस्टीन को मात देते। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि गणित का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। इसलिए हर किसी को उसे सिखना समझना होगा। नहीं तो एआई के जमाने में तो वह सब कुछ हल कर देगा, लेकिन उसमें आप का कुछ भी मौलिक नहीं होगा। उन्होंने रामानुजन की पेराडाक्स सीरीज के माध्यम से कुछ सवाल और अनन्त की धारणा को समझाया।

b911014a 028e 4b89 956c 2a13e050103f

डॉ कलीराम पाटिल ने कहा कि हमारे भौतिक विषय में भी रामानुजन के फार्मूले का उपयोग होता है। डॉ विकास पंडित ने बताया कि संचालन डॉ महेश बाविस्कर एवं आभार प्रो. लेफ्टिनेंट संजय चौहान ने माना। यह कार्यक्रम गणित विभाग एंव भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रो इरशाद मंसूरी सहित विद्यार्थी उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button