इंदौर

शहर के पांच प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक सेफ्टी का संदेश

बोन एंड जॉइंट वीक' की शुरुआत आज से

बोन एंड जॉइंट वीक’ की शुरुआत आज से

-शहर के पांच प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक सेफ्टी का संदे
-सुप्रसिद्ध कार्टूनिस्ट इस्माइल लहरी की जीवन चलने का नाम विषय से जागरूकता प्रदर्शनी

इंदौर, । स्वस्थ शरीर, सुरक्षित जीवनशैली और सजग समाज, इन्हीं मूल्यों को लेकर इंदौर में 1 से 7 अगस्त तक ‘नेशनल बोन एंड जॉइंट वीक’ का आयोजन किया जा रहा है। सप्ताहभर चलने वाले कार्यक्रमों के पहले दिन शहर के पांच चौराहों पर ट्रैफिक सुरक्षा जागरूकता और हड्डी और जोड़ों से जुडी सावधानियों पर आधारित कार्टून प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी.

*इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन इंदौर चैप्टर के अध्यक्ष डॉ. हेमंत मंडोवरा* ने कहा, “एसोसिएशन से जुड़े डॉक्टर्स, उनके परिजन और पैरामेडिकल स्टाफ नागरिकों के साथ मिलकर शाम पांच से सात के बीच ट्रैफिक सुरक्षा के नियमों को लेकर जागरूकता फैलाएंगे। खास बात यह होगी कि कुछ समय के लिए डॉक्टर स्वयं ट्रैफिक पुलिस के साथ सड़क पर वालंटियर के रूप में ट्रैफिक मैनेजमेंट में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे, ताकि नियमों के पालन को लेकर समाज में गंभीरता और अनुशासन का संदेश दिया जा सके।

*इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन इंदौर चैप्टर के सचिव डॉ. अर्जुन जैन* ने कहा, “बोन एंड जॉइंट वीक के पहले दिन रविन्द्र नाट्य गृह में उत्सवचंद कला वीथिका में सुप्रसिद्ध कार्टूनिस्ट इस्माइल लहरी द्वारा ट्रैफिक नियमों से लेकर हड्डियों की सेहत तक, बनाए बीस कार्टून्स की एक श्रृंखला प्रदर्शित की जाएगी। इस प्रदर्शनी की उद्घाटन सांसद श्री शंकर लालवानी द्वारा शाम 7 बजे किया जायेगा।

यह सप्ताहभर चलने वाला अभियान हड्डियों और जोड़ों की सेहत को लेकर जागरूकता बढ़ाएगा, बल्कि ट्रैफिक सुरक्षा, एक्टिव लाइफस्टाइल और सामाजिक ज़िम्मेदारी का संदेश भी शहरवासियों तक पहुंचाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button