इंदौरखेल जगत

इंदौर चांदी सोना जवाहर व्यापारी एसोसिएशन द्वारा एस पी एल 3 सीरीज क्रिकेट में मैच का शुभारम्भ

टीमों के नाम गोल्डन, सिल्वर ,माणक इलेवन,सहित विभिन्न रत्नो पर टीमों के नाम

इंदौर चांदी सोना जवाहर व्यापारी एसोसिएशन द्वारा एस पी एल 3 सीरीज क्रिकेट में मैच का शुभारम्भ

इंदौर। इंदौर चांदी सोना जवाहर व्यापारी एसोसिएशन द्वारा एस पी एल 3 सीरीज क्रिकेट में मैच का शुभारम्भ सराफा स्कूल हुआ।

हुकम सोनी, प्रसन्ना सोनी, भावेस सोनी, कार्तिक सोनी, दिनेश सोनी ने बताया कि सराफा एसोसिएशन द्वारा एस पी एल सीरीज 3 का क्रिकेट मैच का शुभारंभ विधायक गोलू शुक्ला ने शाट मारकर क्रिकेट मैच  किया। मैत्री मैच मीडिया इलेवन एवं गोल्डन इलेवन के मध्य खेला गया। यह मैच 6-6 ओवर का था. एस पी एल सीरीज 3 में कुल 16 टीम मैच खेलेगी। सभी दस ओव्हर् के होंगे। सभी टीमों के नाम गोल्डन, सिल्वर ,माणक इलेवन,सहित विभिन्न रत्नो पर टीमों के नाम रखे गए है ।  मैच 2 जून तक खेले जाएगा विजेता टीम को 51 हजार, उप विजेता टीम31 हजार, तृतीय पुरस्कार 21 हजार के पुरस्कार दिए जाएगा।

मैच का शुभारंभ पर आतिशबाजी की गई। बड़ी संख्या में व्यापारी और क्रिकेट प्रेमी उपस्थित है इस अवसर पर निर्मल वर्मा, अजय लाहोटी ,हरिओम शर्मा, अविनाश शास्त्री , गोपाल नीमा आदि उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!