खरगोनमुख्य खबरे

भीकनगांव विधानसभा में गांव –  गांव पहुंच प्रत्याशी कर रहे मतदाताओं से जनसंपर्क

खरगोन से दिनेश गीते.

भीकनगांव विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों द्वारा गांव गांव पहुंच कर मतदाताओं से साथ, समर्थन ओर आशीर्वाद मांगने की गुहार लगाई जा रही है।इसी तारतम्य में कांग्रेस प्रत्याशी झूमा डॉ ध्यानसिंह सोलंकी ने झिरन्या विकास खंड के ग्राम कोठा, गोवाड़ा,पीडीजामली,ककोड़ा,मलगांव,,सतवाली,मंझल, कुड़ी आदि गांवों में जनसंपर्क कर मतदाताओं से जनआशीर्वाद प्राप्त किया।

FB IMG 1699274622213
मतदाताओं से जनसंपर्क करती कांग्रेस प्रत्याशी झूमा सोलंकी

तो भाजपा प्रत्याशी नंदा ब्राम्हणे ने भी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, झिरन्या जनपद उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल,सांसद प्रतिनिधि झिरन्या टेवलराम चौहान, विजय लाड़, आभापुरी सेक्टर प्रभारी कृष्णपाल सिह तोमर, पुनासला बूथ कार्यकर्ता गजानंद पटेल, मुकेश पटेल, ओमप्रकाश पटेल आदि कार्यकर्ताओं के साथ झिरन्या विकास खंड के ग्राम पुनासला में जनसंपर्क कर मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा।

FB IMG 1699274689608
सांसद पाटिल के साथ जनसंपर्क करती भाजपा प्रत्याशी नंदा ब्राम्हणे

वहीं निर्दलीय प्रत्याशी मोहनसिंह पटेल ने भी अपने समर्थकों के साथ झिरन्या में जनसंपर्क कर मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा।

FB IMG 1699274771492
जनसंपर्क कर मतदाताओं से आशीर्वाद मांगते निर्दलीय प्रत्याशी मोहनसिंह पटेल

जयश समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी सुरेश मुजाल्दे ने भी भीकनगांव विकास खंड के ग्राम पालड़ी, बाड़ी, हांडीकुंडी, कांझर, पोखर बुजुर्ग,बोरूठ आदि गांवों में मतदाताओं से जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए आशीर्वाद मांगा।

IMG 20231105 WA0020
जनसंपर्क करते निर्दलीय प्रत्याशी सुरेश मुजाल्दे

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!